Falgun Month 2023: महाशिवरात्रि, होली, विजया एकादशी समेत फाल्गुन महीने में पड़ेंगे ये व्रत-त्योहार

फाल्गुन महीना (Falgun Month) 6 फरवरी से शुरू हो रहा है। इस महीने होली (Holi), विजया एकादशी (Vijya Ekadashi), महाशिवरात्रि (Maha Shivratri), फुलेरा दूज समेत कई व्रत-त्योहार आएंगे।

फाल्गुन महीने के व्रत त्योहार

Falgun month 2023: हिंदू पंचांग के अनुसार साल का आखिरी महीना फाल्गुन मास होता है । यह हर साल फरवरी से मार्च के बीच में आता है। फाल्गुन का महीना अपने साथ रंग , उत्साह , उल्लास और नई ऊर्जा लेकर आता है । हिंदू धर्म में यह महीना बहुत पवित्र और ऊर्जावान माना जाता है । क्योंकि इस महीने में हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख त्योहार होली और महाशिवरात्रि आते हैं । इस माह की शुरुआत से उत्तर भारत में सर्दियां खत्म होने लगती हैं और गर्मियों का आगमन हो जाता है। फाल्गुन माह के खत्म होते ही हिन्दू नववर्ष की शुरूआत हो जाती है । होली के साथ फाल्गुन माह समाप्त होता है साथ ही इस महीने में कई व्रत व त्योहार भी आते हैं ,जो बहुत महत्वपूर्ण होते हैं । आइए जानते हैं कब से हो रही है फाल्गुन माह की शुरुआत और आने वाले व्रत व त्योहार की लिस्ट ।

संबंधित खबरें

फाल्गुन माह कब से कब तक ?

संबंधित खबरें

फाल्गुन माह 6 फरवरी 2023 सोमवार से शुरू हो रहा है और होली के दिन 7 मार्च 2023 मंगलवार को इसका समापन होगा । धार्मिक दृष्टि से यह महीना बहुत पवित्र होता है । इस महीने में भगवान शंकर , श्री कृष्ण , लक्ष्मी माता और चंद्र देव की पूजा की जाती है । इस महीने में व्रत और दान पुण्य का बहुत महत्व होता है । पूजा और व्रत करने से सुख समृद्धि और वैभव की प्राप्ति होती है ।

संबंधित खबरें
End Of Feed