February Ekadashi 2024: कब है फरवरी माह की पहली एकादशी, जानें डेट और महत्व

Shattila Ekadashi 2024 Date: षटतिला एकादशी के व्रत का शास्त्रों में बहुत है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा- अर्चना करने से साधक को तमाम कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। आइए जानते हैं कब है फरवरी माह की पहली एकादशी। डेट और महत्व।

Shattila Ekadashi 2024

Shattila Ekadashi 2024: षटतिला एकादशी व्रत माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन रखा जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करते हैं। षटतिला एकादशी व्रत में तिल का महत्व है। इस व्रत में तिल का दान करने से स्वर्ग की प्राप्ति होगी। इस दिन का व्रत करके साधक के सारे पाप कट जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल कब है फरवरी महीने की पहली षटतिला एकादशी। यहां जानें डेट और महत्व के बारे में।

Shattila Ekadashi 2024 Kab Hai (षटतिला एकादशी व्रत 2024)हिंदू कैलेंडर के अनुसार, माघ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 5 फरवरी को शाम 5:24 बजे शुरू हो रही है। यह तिथि 6 फरवरी को 16:07 बजे समाप्त हो रही है। उदयातिथि के अनुसार षटतिला एकादशी का व्रत 6 फरवरी, मंगलवार को रखा जाएगा।

Shattila Ekadashi Puja Vidhi (षटतिला एकादशी पूजा विधि)
  • षटतिला एकादशी के दिन गंगा जल से स्नान करें।
  • उसके बाद व्रत का संकल्प लें।
  • फिर भगवान विष्णु की मूर्ति किसी साफ चौकी पर लगाएं।
  • भगवान विष्णु को धूप, दीप और फूल अर्पित करें।
  • भगवान विष्णु को तुलसी अतिप्रिय है, इसलिए भोग में तुलसी दल जरूर डालें।
  • उसके बाद एकादशी कथा का पाठ करें और आरती करें।
  • अंत में भोग लगाकर सब में प्रसाद बांटें।

End Of Feed