Feng Shui Tips: फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने से नकारात्मकता होती है दूर, हर कार्य होते हैं सफल
Feng Shui Tips: फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने से नकारात्मकता दूर होती है और आर्थिक संपन्नता का घर पर वास होता है। यदि आप इसे उचित दिशा में रखेंगे तो बहुत लाभ होगा। जानते हैं फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने के लाभ और नियम।
घर पर रखें तीन टांगों वाला फेंगशुई मेंढक, होगा लाभ
- घर पर रखना चाहिए तीन टांगों वाला फेंगशुई मेंढक
- मनीफ्रॉग को फेंगशुई में माना जाता है सौभाग्य का प्रतीक
- फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने से दूर होती है नकारात्मकता
Feng Shui Frog Benefits and Direction: आजकल की इस भागदौड़ भरी और व्यस्त जिंदगी में हर कोई सुख-समृद्धि के लिए मेहनत कर रहा है। लेकिन कई बार तमाम कोशिशों और खूब मेहनत के बाद भी घर पर सुख समृद्धि नहीं आ पाती और आर्थिक तंगी बनी रहती है। ऐसे में जीवन को खुशहाल और संपन्न बनाने के लिए आप फेंगशुई के आइटम को अपने घर पर रख सकते हैं। चीनी वास्तुशास्त्र यानी फेंगशुई में मेंढक को घर के लिए बहुत लाभकारी बताया गया है। फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को घर पर रखने से नकारात्मकता दूर होती है और कई परेशानियां भी दूर होती है। जानते हैं फेंगशुई मेंढक के लाभ और इसे घर पर रखने से जुड़े नियमों के बारे में।
फेंगशुई मेंढक घर पर रखने से आएगी तरक्की
चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार घर में मेंढक की प्रतिमा रखने से घर में सुख-समृद्धि और तरक्की की राह आसान होती है और आपके बिगड़े हुए काम बनते हैं। फेंगशुई मेंढक को घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना शुरू हो जाता है और नकारात्मकता दूर हो जाती है।
मनीफ्रॉग है सौभाग्य का प्रतीक
फेंगशुई मेंढक को अंग्रेजी में मनीफ्रॉग भी कहा जाता है। इस मेंढक के तीन टांग होते हैं और मुंह में सिक्के डाले होते हैं। फेंगशुई शास्त्र में इस प्रकार के मेंढक को घर में रखने की सलाह दी जाती है। चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार इस प्रकार के मेंढक को रखने से घर पर पॉजिटिव एनर्जी का संचार होता है और घर पर खुशहाली आती है साथ ही धन की कमी नहीं होती है।
घर के मुख्य दरवाजे पर रखे फेंगशुई मेंढक
फेंगशुई वास्तु शास्त्र के मुताबिक तीन टांगों वाले फेंगशुई मेंढक को घर के मुख्य दरवाजे के पास रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा का प्रवेश नहीं हो पाता है, जिससे घर में खुशहाली बनी रहती है और घर का माहौल हमेशा खुशनुमा रहता है।
Vastu Tips: घर पर लगा रहे हैं झूला तो जान लीजिए ये वास्तु नियम, खुशियां आएंगी आपके द्वार
इन स्थानों पर भूलकर भी ना रखें फेंगशुई मेंढक
फेंगशुई के अनुसार मनीफ्रॉग यानी फेंगशुई मेंढक को भूलकर भी शौचालय और किचन में नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से इसका प्रभाव उल्टा हो जाता है और घर में नकारात्मकता बढ़ जाती है जिससे घर वालों के बीच मनमुटाव बढ़ता है और धन की कमी होती है।
डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
21 December Panchang 2024: पंचांग से जानिए पौष महीने की कृष्ण पक्ष की खष्ठी के दिन क्या होगा अभिजीत मुहूर्त और राहुकाल का समय
January Grah Gochar 2025: जनवरी के महीने में ये ग्रह करेंगे गोचर, इन राशियों की खुलेगी किस्मत
Tulsi Pujan Diwas 2024: दिसंबर में कब मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस, जानिए इस दिन क्या करते हैं
Ganesh Chaturthi 2025 Date: गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी 2025 में, अभी से ही नोट कर लें तिथि और शुभ मुहूर्त
Saphala Ekadashi Upay 2024: साल की आखिरी एकादशी के दिन करें ये खास उपाय, श्री हरि की मिलेगी भरपूर कृपा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited