Feng Shui Tips: फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने से नकारात्मकता होती है दूर, हर कार्य होते हैं सफल

Feng Shui Tips: फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने से नकारात्मकता दूर होती है और आर्थिक संपन्नता का घर पर वास होता है। यदि आप इसे उचित दिशा में रखेंगे तो बहुत लाभ होगा। जानते हैं फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने के लाभ और नियम।

घर पर रखें तीन टांगों वाला फेंगशुई मेंढक, होगा लाभ

मुख्य बातें
  • घर पर रखना चाहिए तीन टांगों वाला फेंगशुई मेंढक
  • मनीफ्रॉग को फेंगशुई में माना जाता है सौभाग्य का प्रतीक
  • फेंगशुई मेंढक को घर पर रखने से दूर होती है नकारात्मकता

Feng Shui Frog Benefits and Direction: आजकल की इस भागदौड़ भरी और व्यस्त जिंदगी में हर कोई सुख-समृद्धि के लिए मेहनत कर रहा है। लेकिन कई बार तमाम कोशिशों और खूब मेहनत के बाद भी घर पर सुख समृद्धि नहीं आ पाती और आर्थिक तंगी बनी रहती है। ऐसे में जीवन को खुशहाल और संपन्न बनाने के लिए आप फेंगशुई के आइटम को अपने घर पर रख सकते हैं। चीनी वास्तुशास्त्र यानी फेंगशुई में मेंढक को घर के लिए बहुत लाभकारी बताया गया है। फेंगशुई के अनुसार तीन टांगों वाले मेंढक को घर पर रखने से नकारात्मकता दूर होती है और कई परेशानियां भी दूर होती है। जानते हैं फेंगशुई मेंढक के लाभ और इसे घर पर रखने से जुड़े नियमों के बारे में।

संबंधित खबरें

फेंगशुई मेंढक घर पर रखने से आएगी तरक्की

संबंधित खबरें

चीनी वास्तु शास्त्र फेंगशुई के अनुसार घर में मेंढक की प्रतिमा रखने से घर में सुख-समृद्धि और तरक्की की राह आसान होती है और आपके बिगड़े हुए काम बनते हैं। फेंगशुई मेंढक को घर में रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होना शुरू हो जाता है और नकारात्मकता दूर हो जाती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed