रोगों ने कर लिया है घर में कब्जा तो आज ही धारण कर लें ये माला, इन टोटकों को अपनाने से लग जाएगी बीमारियों को ही नजर

उच्च रक्तचाप से लेकर निम्न रक्तचाप तक का सबका है टोटकों से उपाय। पंचमुखी रुद्राक्ष की माला सही करती है उच्च रक्तचाप। नींद नहीं आने की समस्या से हैं परेशान तो करें बकरी के दूध से हाथ पैरों की मालिश। निम्न रक्तचाप से परेशान हैं तो मंगलवार या रविवार को हाथ में बांधे मौली।

टोटकों से करें रोगों का उपचार।

मुख्य बातें
  • अचूक टोटको से करें बीमारियों का इलाज
  • पंचमुखी रुद्राक्ष की माला कर दूर करें रोग
  • मंत्रों के उपाय से सही हो जाती हैं बीमारियां

अक्सर अच्छे खासे हंसते खेलते परिवार में न जाने कहां से रोग अपने पैर पसार लेते हैं। एक के बाद एक बीमारियां और संकट घर की आर्थिक स्थिति की कमर तोड़ डालते हैं। डॉक्टर, दवा और उपचार के अलावा कुछ और नहीं सूझता। लगता है जैसे किसी की नजर लग गयी हो। हां बेशक एेसा होता भी है। तमाम दवाओें के बाद भी रोग खत्म नहीं होते। एेसे में जरूरी है कि कुछ उपायों को अपनाने की। वो उपाय जो रोगों को ही उल्टी नजर लगा दें।

सर्वरोग निवारक उपाय

1- उच्च रक्तचाप की शिकायत वाले जातकों को अपने गले में मंत्रसिद्ध चैतन्य पंचमुखी रुद्राक्ष की माला धारण करने से लाभ होगा।

2- सुबह बासी मुंह से थूक को आंख पर लगाने से आंख की सभी बीमारियां दूर होती हैं।

End Of Feed