New Year 2023: नये साल में अपनाएं ये 9 वास्तु टिप्स, रहेंगे निरोगी और खुशहाल, साथ में जेब भी रहेगी मालामाल
New Year 2023: नये साल में संकल्प लें वास्तु के कुछ उपायों को अपनाने का। गलत दिशा में सोने और खाने से हो सकते हैं बहुत से रोग। रात को सोते वक्त न रखें पास में कंप्यूटर, टीवी जैसे उपकरण। इनसे निकलने वाली किरणों से हो सकते हैं मस्तिष्क और हृदय जैसे रोग।
नये साल में अपनाएं वास्तु के उपाय
मुख्य बातें
- रात को सोने से लेकर सुबह के जागने के तक के उपाय
- नववर्ष के संकल्प की तरह अपनाएं जरूर ये वास्तु उपाय
- गलत दिशा में सोने, खाने से हो सकता है आपका नुकसान
New Year 2023: नए वर्ष में नये उत्साह को बरकरार रखने का सबसे अच्छा माध्यम है कि आप अपने दिन की शुरूआत कुछ इस तरह से करें कि वर्ष का हर दिन सुखद बीते। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें यदि आप नये वर्ष के संकल्प में प्रतिदिन करने की आदत में शामिल कर लें तो निरोगी और खुशहाली रहने की चाबी आपके पास रहेगी।
नये साल में अपनाएं ये संकल्प
1- सुबह उठते ही पूर्व दिशा की सारी खिड़कियां खाेल दें। उगते सूरज की किरणें सेहत के लिए बहुत लाभदायक होती हैं। इसे पूरे घर के बैक्टीरिया एवं विषाणु नष्ट हो जाते हैं।
2- दोपहर बाद सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणाें से निकलने वाली उर्जा तरंगें सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक होती हैं। इनसे बचने केलिए सुबह 11 बजे के बाद घर की दक्षिण दिशा में स्थित खिड़कियों और दवाजाें पर भारी पर्दे डालकर रखें। क्योंकि ये किरणे त्वचा एवं कोशिकाओं को क्षति पहुंचाती हैं।
3- रात को साेते समय ध्यान दें कि आपका सिर कभी भी उत्तर एवं पैर दक्षिण दिशा में न हों। अन्यथा सिरदर्द और अनिद्रा जैसी समस्याएं हो सकती हैं।
4-गर्भवती स्त्रियों को दक्षिण पश्चिम दिशा स्थित कमरे का इस्तेमाल करना चाहिए। एेसी अवस्था में पूर्वोत्त्र दिशा में बेडरूम नहीं रखना चाहिए। इसके कारण गर्भाशय संबंधि समस्याएं हो सकती हैं।
5- ध्यान रहे कि रात को सोते हुए बेड के बिल्कुल पास मोबाइल, स्टेपलाइजर, कंप्यूटर, टीवी आदि न हो। अन्यथा इनसे निकलने वाली विद्य़ुत चुंबकीय तरंगें मस्तिष्क, रक्त और हृदय संबंधि रोगों का कारण बन सकती हैं।
6- बेडरूम में पुरानी और बेकार वस्तुओं का संग्रह न करें। इससे वातावरण में नकारात्मकता आती है। साथ ही एसेी चीजों से टायफायड और मलेरिया जैसी बीमारियों के वायरस भी जन्म लेते हैं।
7- कोशिश होनी चाहिए कि भाेजन करते समय अपना मुख पूर्व या उत्तर दिशा में रखें। इससे सेहत अच्छी बनी रहती है। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके भाेजन करने से पाचन तंत्र से संबंधित बीमारियों हो सकती हैं।
8-यदि आपकी टीवी देखते हुए खाना खाने की आदत है तो नये वर्ष में इसे पूरी तरह बदल डालें। एेसा करने से मन मस्तिष्क भाेजन पर केंद्रित न होकर माहौल के साथ भटकने लगता है। इससे शरीर को संतुलित मात्रा में भाेजन नहीं मिल पाता। साथ ही टीवी से निकलने वाली नकारात्मक उर्जा का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
9- यदि घर के किसी कमरे या हॉल में दीवार घड़ी बंद पड़ी है तो उसको बिल्कुल हटा दें।
वास्तु शास्त्र के ये छोटे छोटे उपाय यदि दैनिक जीवन में अपना लें तो बीमारियों को घर में पैर पसारने से पहले ही विदा किया जा सकता है। मानाकि ये उपाय शुरुआत में थाेड़े से मुश्किल लगेंगे लेकिन यदि इन्हें प्रतिदिन अपनाकर आदत में ढाल लेंगे तो अनचाही परिस्थितियों को आने नहीं देंगे।
(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited