New Year 2023: नये साल में अपनाएं ये 9 वास्तु टिप्स, रहेंगे निरोगी और खुशहाल, साथ में जेब भी रहेगी मालामाल

New Year 2023: नये साल में संकल्प लें वास्तु के कुछ उपायों को अपनाने का। गलत दिशा में सोने और खाने से हो सकते हैं बहुत से रोग। रात को सोते वक्त न रखें पास में कंप्यूटर, टीवी जैसे उपकरण। इनसे निकलने वाली किरणों से हो सकते हैं मस्तिष्क और हृदय जैसे रोग।

नये साल में अपनाएं वास्तु के उपाय

मुख्य बातें
  • रात को सोने से लेकर सुबह के जागने के तक के उपाय
  • नववर्ष के संकल्प की तरह अपनाएं जरूर ये वास्तु उपाय
  • गलत दिशा में सोने, खाने से हो सकता है आपका नुकसान

New Year 2023: नए वर्ष में नये उत्साह को बरकरार रखने का सबसे अच्छा माध्यम है कि आप अपने दिन की शुरूआत कुछ इस तरह से करें कि वर्ष का हर दिन सुखद बीते। इसके लिए वास्तु शास्त्र में कुछ विशेष उपाय बताए गए हैं जिन्हें यदि आप नये वर्ष के संकल्प में प्रतिदिन करने की आदत में शामिल कर लें तो निरोगी और खुशहाली रहने की चाबी आपके पास रहेगी।

नये साल में अपनाएं ये संकल्प

End Of Feed