For Perfect Child: नौ महीने के ये नौ काम, दे सकते हैं आपको हर गुण से संपन्न संतान

For Perfect Child: विलक्षण या परफेक्ट संतान पाने के लिए लोग न जाने क्या−क्या तैयारी करते हैं। तमाम क्लास, टाइमिंग, डॉक्टर्स की राय लेकर जीनियस संतान के लिए उपाय तलाशते हैं। ज्योतिष शास्त्र में गर्भावस्था के नौ माह के लिए विशेष उपाय बताएं गए हैं। यहां दिये उपायों से पा सकते हैं अपने घर भी विलक्षण प्रतिभा की संतान।

परफेक्ट चाइल्ड के लिए उपाय

मुख्य बातें
  • पहला महीना होता है शुक्र का, नारियल का करें सेवन
  • दूसरे महीने में चाहिए है नित्य सुंदरकांड का पाठ करना
  • गर्भावस्था के हर महीने विशेष ध्यान रखने की जरूरत


For Perfect Child: विलक्षण संतान यानि परफेक्ट चाइल्ड प्राप्त करना एक तपस्या है, जिसमें अनुशासित जीवन के साथ−साथ अपनी विचारधारा को भी अनुशासित और संयमित रखना होता है। गर्भावस्था के दौरान हर महीने विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता होती है। अगर शुरूआत से ही सब बातों का ध्यान रखें तो मां के गर्भ में ही जीनियस या विलक्षण संतान बन सकती है।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed