इस वजह से कहा जाता है अन्न को तन का धन, भाेजन करते समय न भूलें ये 11 बातें

Health is wealth: अध्यात्म की धारा में सदैव ही होता है भाेजन का महत्व। अन्न ग्रहण करने का होता है अपना विज्ञान। सनातन धर्म में भाेजन पकाने से लेकर ग्रहण करने तक का बताया गया है विधान। जैसा भाेजन खाया जाता है मन के विचार भी वैसे ही बनते हैं। भाेजन करते वक्त कुछ विशेष बातें ध्यान रखनी बेहद जरूरी होती हैं।

जानिए कैसे भाेजन का शरीर पर पड़े सकारात्मक प्रभाव

मुख्य बातें
  • अन्न ग्रहण करने का होता है अपना विज्ञान
  • भोजन पकाने और स्थान का होता है महत्व
  • भाेजन पर दृष्टि दोष का भी पड़ता है प्रभाव
Health is wealth: भाेजन भाग्य की कड़ी है। जब तक भाग्य नहीं होता, किसी भाेजन को आप छू नहीं सकते, सामने रखी थाली से उठ जाते हैं। अन्न से जीवन की धाराएं बदल जाती हैं। 72 प्रकार की धाराओं से अन्न का एक कण प्रतिबंधित रहता है। अन्न का कण बड़ी से बड़ी विपत्ति का कारण बन जाता है। विष बन जाता है अमृत भी बन जाता है। इसलिए यह जान लेना आवश्यक है कि अन्न का सीधा बुद्धि पर प्रभाव पड़ता है। अध्यात्म में अन्न के सभी दोष दूर कर उसे गुणवान बनाने का भी विधान है। आइये आपको बताते हैं भाेजन ग्रहण करते वक्त किन जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
भाेजन करते वक्त याद रखें ये बातें
संबंधित खबरें
End Of Feed