Rajyog In 2023: इस साल बन रहे हैं ये 4 'राजयोग', इन राशि के जातक करेंगे खूब तरक्‍की, होगी धनवर्षा

Rajyog In 2023: इस साल कई राशि के जातकों का भाग्‍य बदलने वाला है। इस बार 20 साल बाद चार राजयोग बन रहे हैं। जिसका सीधा फायदा तीन राशि के जातकों को मिलेगा। इसकी वजह से इन राशि के जातक पूरे साल सफलता हासिल करेंगे। इनके रूके हुए कार्य पूरे होंगे और खूब धन लाभ होगा।

Rajyog In 2023: इस साल बन रहे हैं ये 4 'राजयोग', इन राशि के जातक करेंगे खूब तरक्‍की, होगी धनवर्षा
मुख्य बातें
  • बन रहा है सत्कीर्ति, भारती, वरिष्ठ और हर्ष राजयोग
  • सभी राशि के जातकों पर राजयोग का असर, तीन पर मुख्‍य
  • साल भर मिलती रहेगी सफलता, कभी भी चमक जाएगी किस्‍मत

Rajyog In 2023: ग्रहों और नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन से प्रतिवर्ष कई बार शुभ-अशुभ राजयोगों का निर्माण होता है। इन राजयोगों का लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में इन राजयोगों को बहुत ही महत्‍वपूर्ण माना गया है। साल 2023 शुरू हो चुका है, इस साल भी 4 विशेष राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ये 4 राजयोग- सत्कीर्ति, भारती, वरिष्ठ और हर्ष राजयोग है। ये सभी राजयोग 20 साल बाद एक ही वर्ष में बन रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार, इन राजयोगों का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ता है, लेकिन कुछ ऐसी राशियां भी हैं, जिन्हें इन राजयोगों का विशेष लाभ होगा। इन चारों राजयोगों की वजह से तीन राशि के जातकों का इस साल भाग्योदय होने के साथ खूब आर्थिक लाभ होगा।

तुला राशि

इन चार राजयोगों का तुला राशि के जातकों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा। इनके लिए यह साल बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। इन राशि के जातकों को साल के शुरुआती माह में ही 17 जनवरी से शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल गई है। साथ ही कुंडली में 4 राजयोग भी बन रहे हैं, जिसका इन्‍हें पूरे साल बहुत फायदा मिलेगा। इन राजयोगों की वजह से तुला राशि के जातकों को व्यापार-नौकरी में तरक्की मिलने के साथ अचानक से धन लाभ भी हो सकता है। इसके अलावा परिवार के साथ मिलकर रूके हुए कार्य पूरा होने का भी योग मिल रहा है।

धनु राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ये 4 राजयोग धनु राशि के जातकों के लिए भी बेहद फलदायी होने वाला है। इस राजयोग की वजह से इन जातकों को पूरे साल हर कार्य में सफलता मिलती रहेगी। इस समयावधि में आप पूरी शिद्दत से अपना मनपसंद कार्य कर पाएंगे। अगर आप निवेश करने की सोच रहे हैं, तो यह साल आपके लिए बहुत ही अनुकूल होने वाला है। आपको निवेश में लाभ मिलेगा। साथ ही आप हर तरह के भौतिक सुख-सुविधाओं की प्राप्ति कर सकते हैं। वहीं, अगर आप राजनीति से जुड़े हैं तो आपको समाज में सम्‍मान मिलने के साथ कई अच्‍छे पद भी मिल सकते हैं।

पिता की बुरी आदतों का असर पड़ता है बच्चों पर भी, ये 9 उपाय बना देंगे बिगड़ी बात

वृषभ राशि

इन चार राजयोग का लाभ वृषभ राशि के जातकों को भी खूब मिलने वाला है। इसकी मदद से इस राशि के जातक अपने करियर और कारोबार में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। साथ ही समाज के अंदर इनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। इनका किस्‍मत इनका इस साल खूब साथ देगा। अविवाहित जातकों का इस साल विवाह का भी प्रबल योग बन रहा है। आर्थिक दृष्टि से यह पूरा साल इस राशि के जातकों के लिए काफी लाभदायी रहने वाला है।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited