Rajyog In 2023: इस साल बन रहे हैं ये 4 'राजयोग', इन राशि के जातक करेंगे खूब तरक्‍की, होगी धनवर्षा

Rajyog In 2023: इस साल कई राशि के जातकों का भाग्‍य बदलने वाला है। इस बार 20 साल बाद चार राजयोग बन रहे हैं। जिसका सीधा फायदा तीन राशि के जातकों को मिलेगा। इसकी वजह से इन राशि के जातक पूरे साल सफलता हासिल करेंगे। इनके रूके हुए कार्य पूरे होंगे और खूब धन लाभ होगा।

मुख्य बातें
  • बन रहा है सत्कीर्ति, भारती, वरिष्ठ और हर्ष राजयोग
  • सभी राशि के जातकों पर राजयोग का असर, तीन पर मुख्‍य
  • साल भर मिलती रहेगी सफलता, कभी भी चमक जाएगी किस्‍मत


Rajyog In 2023: ग्रहों और नक्षत्रों के स्थान परिवर्तन से प्रतिवर्ष कई बार शुभ-अशुभ राजयोगों का निर्माण होता है। इन राजयोगों का लोगों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। ज्‍योतिष शास्‍त्र में इन राजयोगों को बहुत ही महत्‍वपूर्ण माना गया है। साल 2023 शुरू हो चुका है, इस साल भी 4 विशेष राजयोगों का निर्माण हो रहा है। ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार ये 4 राजयोग- सत्कीर्ति, भारती, वरिष्ठ और हर्ष राजयोग है। ये सभी राजयोग 20 साल बाद एक ही वर्ष में बन रहे हैं। ज्योतिष के अनुसार, इन राजयोगों का प्रभाव वैसे तो सभी 12 राशि के जातकों पर पड़ता है, लेकिन कुछ ऐसी राशियां भी हैं, जिन्हें इन राजयोगों का विशेष लाभ होगा। इन चारों राजयोगों की वजह से तीन राशि के जातकों का इस साल भाग्योदय होने के साथ खूब आर्थिक लाभ होगा।

तुला राशि

इन चार राजयोगों का तुला राशि के जातकों पर बहुत गहरा प्रभाव पड़ेगा। इनके लिए यह साल बहुत ही शुभ साबित होने वाला है। इन राशि के जातकों को साल के शुरुआती माह में ही 17 जनवरी से शनि की ढैय्या से मुक्ति मिल गई है। साथ ही कुंडली में 4 राजयोग भी बन रहे हैं, जिसका इन्‍हें पूरे साल बहुत फायदा मिलेगा। इन राजयोगों की वजह से तुला राशि के जातकों को व्यापार-नौकरी में तरक्की मिलने के साथ अचानक से धन लाभ भी हो सकता है। इसके अलावा परिवार के साथ मिलकर रूके हुए कार्य पूरा होने का भी योग मिल रहा है।

End Of Feed