Chanakya Niti: चाणक्य के इन श्लोकों में सफलता का रहस्‍य, समझ गए तो सफलता आपके कदमों में

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्‍त्र में मानव जीवन को सफल बनाने के कई शानदार उपाय बताये हैं। आचार्य ने श्‍लोकों के माध्‍यम से जीवन के कई बड़े रहस्‍यों को आसान शब्‍दों में बताया है। आचार्य के इन बातों को समझने वाला सफलता के रास्‍ते पर निकल पड़ता है। आचार्य ने अपने चार श्‍लोक में सफलता के बड़े रहस्‍य बताए हैं।

चाणक्‍य ने इन खास श्‍लोकों में बताया है सफलता का रहस्‍य

मुख्य बातें
  • दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र, धूर्त सेवक के साथ रहना है मृत्यु को गले लगाने समान
  • आचार्य चाणक्‍य ने श्‍लोकों के माध्‍यम से समझाया है जीवन का रहस्‍य
  • ऐसी जगह कभी नहीं रहना चाहिए, जहां उसे सम्मान, रोजगार और मित्र न मिले

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य द्वारा रचित नीति शास्‍त्र में मानव जीवन का निचोड़ बताया गया है। इसमें आचार्य ने अपने जीवन के अनुभवों व ज्ञान को श्‍लोकों में पिरोया है। आचार्य कहते हैं कि मनुष्‍य रूप में जीवन पाने वाला हर व्‍यक्ति सफलता हासिल करना चाहता है। सभी चाहते हैं कि, वे अपने जीवन में ज्‍यादा से ज्‍यादा सुख-समृद्धि, धन और वैभव हासिल करें। जिससे उनका जीवन सुखमय बीत सके। इसके लिए लोग खूब मेहनत भी करते हैं, लेकिन सफलता कुछ चुनिंदा लोगों को ही मिल पाती है। आचार्य कहते हैं कि सफलता पाने के लिए मेहनत के साथ कुछ अन्‍य बातों का भी ध्‍यान रखना भी जरूरी है। आचार्य ने सफलता के इस मंत्र को 4 श्‍लोकों के माध्‍यम से बताया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

अधीत्येदं यथाशास्त्रं नरो जानाति सत्तमः ।

संबंधित खबरें
End Of Feed