Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: कब रखा जाएगा गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत, यहां नोट करें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश की पूजा को समर्पित होता है। इस दिन गणपति की पूजा की जाती है। आइए जानें नवंबर के महीने में गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत कब रखा जाएगा।

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024: हिंदू धर्म में हर महीने की चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होता है। चतुर्थी तिथि के दिन भगवान विघ्नहर्ता की पूजा- अर्चना की जाती है। गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत करने से साधक को शुभ फल की प्राप्ति होती है। इसके साथ बी इस पूरे विधि- विधान के साथ गणेश जी की पूजा करने साधक के सारे बिगडे़ काम बनते हैं और विघ्नों का नाश होता है। ऐसे में आइए जानते हैं नवंबर के महीने में गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत कब रख सकते हैं।

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024 (गणाधिप संकष्टी चतुर्थी व्रत डेट 2024)

नवंबर के महीने में गणाधिप संकष्टी चतुर्थी की तिथि की शुरुआत 18 नवंबर, शाम 06 बजकर 55 मिनट पर शुरू होगी। वहीं इस तिथि का समापन 19 नवंबर दोपहर को शाम 05 बजकर 28 मिनट पर होगा। ऐसे में गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत 18 नवंबर 2024 को रखा जाएगा।

Ganadhipa Sankashti Chaturthi 2024 Shubh Muhurat (गणाधिप संकष्टी चतुर्थी व्रत शुभ मुहूर्त 2024)

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी का व्रत 18 नवंबर 2024 को रखा जाएगा।इस दिन चन्द्रोदय शाम 07 बजकर 34 मिनट पर होगा। इस समय में चंद्रमा की पूजा की जाएगी। गणेश जी की पूजा के लिए शाम 05 बजकर 26 मिनट से 05 बजकर 53 मिनट तक का मुहूर्त शुभ रहेगा।

End Of Feed