Ganesh Chalisa Lyrics: दिवाली पर करें गणेश चालीसा का पाठ, यहां देखें लिरिक्स

Ganesh Chalisa Lyrics: दिवाली पर लक्ष्मी जी के साथ- साथ गणेश जी की पूजा भी की जाती है। इस दिन दिवाली की पूजा में गणेश चालीसा का पाठ करना अत्यंत ही फलदायी होता है। यहां पढ़ें गणेश चालीसा लिरिक्स।

Ganesh Chalisa Lyrics

Ganesh Chalisa Lyrics: दिवाली का त्योहार इस बार आज यानि 31 अक्तूबर 2024 को मनाया जा रहा है। दिवाली पर लक्ष्मी गणेश की पूजा का विधान है। इस दिन शाम के समय लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा की जाती है। भगवान गणेश को हिंदू धर्म में प्रथम पूज्य माना है। इनकी पूजा करने से रिद्धि- सिद्धि की प्राप्ति होती है। दीपावली पर महालक्ष्मी की पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है। दिवाली पर गणेश जी पूजा करने साधक के सारे बिगड़े काम बन जाते हैं। पूजा के समय में गणेश चालीसा का पाठ करना शुभ होता है। यहां पढ़ें गणेश चालीसा।

Ganesh Chalisa Lyrics (गणेश चालीसा लिरिक्स)

॥ दोहा ॥

जय गणपति सदगुण सदन,

कविवर बदन कृपाल ।

विघ्न हरण मंगल करण,

जय जय गिरिजालाल ॥

॥ चौपाई ॥

जय जय जय गणपति गणराजू ।

मंगल भरण करण शुभः काजू ॥

जै गजबदन सदन सुखदाता ।

विश्व विनायका बुद्धि विधाता ॥

वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना ।

तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन ॥

राजत मणि मुक्तन उर माला ।

स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ॥

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं ।

मोदक भोग सुगन्धित फूलं ॥

सुन्दर पीताम्बर तन साजित ।

चरण पादुका मुनि मन राजित ॥

धनि शिव सुवन षडानन भ्राता ।

गौरी लालन विश्व-विख्याता ॥

ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे ।

मुषक वाहन सोहत द्वारे ॥

कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी ।

अति शुची पावन मंगलकारी ॥

एक समय गिरिराज कुमारी ।

पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी ॥ 10 ॥

End Of Feed