Ganesh Chaturthi 2023: जानें कब है गणेश चतुर्थी, नोट कर लें पूजा विधि और विसर्जन डेट
Ganesh Chaturthi 2023: देशभर में गणेश चतुर्थी को पर्व बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। शास्त्रो के अनुसार इसी दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। यह त्योहार पूरे 10 दिन तक मनाया जाता है। आइए जानते हैं कब है गणेश चतुर्थी। गणपति विसर्जन की डेट क्या है। यहां पढ़ें सारी जानकारी।



Ganesh Chaturthi 2023 Date: हिंदू पंचाग के अनुसार, भाद्रपद महीना शुरू हो गया हैऔर इस महीने का विशेष धार्मिक महत्व है क्योंकि इस महीने में गणेश चतुर्थी जैसे कई प्रमुख त्योहार आते हैं। गणेश चतुर्थी का त्योहार देशभर में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। इसे कई जगहों पर विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। यह 10 दिवसीय उत्सव भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से शुरू होता है। इस बार गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023 को मनाई जाएगी । ऐसी मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन से भगवान गणेश 10 दिनों के लिए धरती लोक पर आते हैं और अपने भक्तों की सारी इच्छाओं की पूर्ति करते हैं। आइए जानते हैं गणपति विसर्जन डेट और पूजा विधि के बारे में।
गणपति विसर्जन डेटसनातन धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व को विशेष महत्व है। इस बार ये त्योहार 19 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा। ये पर्व पूरे 10 दिनों तक चलता है। ऐसे में गणपति विसर्जन 28 सितंबर 2023 को होगा। गणेश चतुर्थी के दिन लोग बप्पा को अपने घर में लाते हैं और अनंत चतु्र्थी के दिन गणपति जी का विसर्जन करते हैं। इन 10 दिनों में भक्त आस्था भाव से भगवान गणेश की पूजा करते हैं और उनसे आशीर्वाद मांगते हैं।
गणेश चतुर्थी पूजा विधि (Ganesh Chaturthi 2023 Puja Vidhi)- पूजा करने से पहले सभी सामग्री (गणेश मूर्ति, पूजा की थाली, फूल, धूप, दीपक, अगरबत्ती) इकट्ठा कर लें।
- अक्षत, फूल, प्रसाद, फल, मिश्री, मिठाई और गंगा जल तैयार करें।
- अपने घर के मंदिर या पूजा स्थल को साफ कर लें।
- गणेश प्रतिमा को साफ करें और गंगा जल से स्नान कराएं।
- फिर भगवान गणेश को कपड़े (धोती या पारंपरिक पोशाक) से ढक दें।
- गणेश प्रतिमा के सामने पूजा की थाली रखें और उस पर अक्षत और फूल रखें।
- धूप, अगरबत्ती और दीपक जलाकर भगवान गणेश के सामने रखें और ध्रुव माला बांधें।
- गणेश आरती गाएं और बप्पा की आरती करें।
- उसके बाद बप्पा को मोदक का भोग लगाकर सब में बांटें।
गणेश चतुर्थी महत्व (Ganesh Chaturthi 2023 Importance)
पौराणिक कथा के अनुसार भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है। किसी भी शुभ या मंगलिक कार्य करने से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी भगवान गणेश के जन्मदिन के रूप में मनाई जाती है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान गणेश 10 दिन के लिए धरती लोक पर अपने भक्तों से मिलने के लिए आते हैं। इन दिनों में हर कोई अपने घर में गणपति की स्थापना करता है। इस दौरान विधि- विधान से गणेश जी की पूजा करने से साधक के सारे काम सफल होते हैं और सारी इच्छाओं की पूर्ति होती है।देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
जब सनातन की शक्ति के आगे झुक गया था औरंगजेब, खुद करवाया भव्य मंदिर का निर्माण, मौजूद है लिखित सबूत
Papmochani Ekadashi Vrat Katha: सभी पापों का नाश करती है पापमोचिनी एकादशी, व्रत रखने वाले इस दिन जरूर पढ़ें ये पौराणिक कथा
Akshaya Tritiya 2025 Date: अक्षय तृतीया 2025 में कब है, यहां नोट करें इसकी तारीख और समय
Aaj ka Panchang 26 March 2025: आज है चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वादशी तिथि, नोट करें शुभ मुहूर्त, राहुकाल और दिशा शूल की पूरी जानकारियां पंचांग से
Papmochani Ekadashi 2025 Paran Time: पापमोचिनी एकादशी व्रत का पारण समय 26 मार्च को कितने से कितने बजे तक रहेगा? यहां से जानिए
RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
दारफुर में हवाई हमले में 54 लोगों की मौत, सूडान सहायता समूह ने किया दावा, सेना का इनकार
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Russia Ukraine War: काला सागर में सीजफायर, इन जगहों पर नहीं होंगे हमले; ट्रंप ने पुतिन संग किया करार
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited