Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी कब है, जानिए तिथि व मुहूर्त
Ganesh Chaturthi 2023 Date And Time: हिंदू धर्म में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व माना जाता है। ये तिथि वैसे तो हर महीने में पड़ती है लेकिन भाद्रपद शुक्ल गणेश चतुर्थी (Bhadrapad Ganesh Chaturthi Kab Hai 2023) सबसे खास मानी जाती है। जानिए गणेश चतुर्थी की तारीख और मुहूर्त।
Ganesh Chaturthi 2023 Date And Time: गणेश चतुर्थी कब है
Ganesh Chaturthi 2023 Date And Time: हिंदू धर्म में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है। मान्यता है कि इस दिन मध्याह्न काल में स्वाति नक्षत्र और सिंह लग्न में भगवान गणेश का जन्म हुआ था। इसलिए इसे मुख्य चतुर्थी या विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2023 Kab Hai) भी कहते हैं। इस दिन गणेश जी की पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। कई घरों में गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Kab Hai) पर भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की जाती है और उसकी 10 दिनों तक विधि विधान पूजा की जाती है। जानिए इस साल कब मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी पर्व और क्या रहेगा शुभ मुहूर्त।
Ganesh Chaturthi 2023 Date And Time
मान्यता अनुसार भाद्रपद माह में शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। अंग्रेजी कैलेंडर अनुसार ये चतुर्थी हर साल अगस्त या सितंबर महीने में पड़ती है। गणेश चतुर्थी यानी गणेशोत्सव का पर्व 10 दिनों तक मनाया जाता है और अनन्त चतुर्दशी के दिन इसका समापन होता है। अनन्त चतुर्दशी के दिन लोग बड़े ही धूम-धाम से जुलूस निकालते हुए भगवान गणेश की प्रतिमा का विसर्जन करते हैं। धार्मिक मान्यताओं अनुसार भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल यानि दोपहर के समय हुआ था इसलिए ये समय ही गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है। अब देखिए गणेश चतुर्थी के शुभ मुहूर्त।
गणेश चतुर्थी 2023 कब है | 19 सितंबर 2023, मंगलवार |
गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त | 11:11 AM से 01:38 PM |
मुहूर्त की अवधि | 02 घण्टे 27 मिनट |
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ समय | 18 सितंबर को 12:39 PM |
चतुर्थी तिथि समापन | 19 सितंबर 2023 को 01:43 PM |
गणेश विसर्जन 2023 कब है | 28 सितंबर 2023, गुरुवार |
इस दिन सुबह-सुबह स्नान कर साफ कपड़े धारण कर लें और घर के मंदिर की अच्छे से साफ-सफाई कर लें। इसके बाद चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछाएं। फिर पूजा के लिए पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बैठ जाएं। फिर गणेश जी को दूर्वा, गंगाजल, हल्दी, गुलाब, चंदन, मौली, फल, फूल, जनेऊ, अक्षत, माला आदि चीजें अर्पित करें। साथ ही उन्हें उनके प्रिय मोदक का भोग लगाएं। अंदर में गणेश भगवान की आरती करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited