Ganesh Chaturthi 2023: गणेश उत्सव कब से शुरू हो रहा है, जानें गणेश चतुर्थी से लेकर गणेश विसर्जन तक की जानकारी

Ganesh Chaturthi 2023 Date: यहां आप जानेंगे भाद्रपद माह की गणेश चतुर्थी कब है, 2023 में गणेश उत्सव कब से शुरू हो रहा है, गणेश विसर्जन की तारीख क्या है, गणेश चतुर्थी की पूजा विधि क्या रहेगी।

Ganesh Utsav 2023 Kab Se Hai, Ganesh Chaturthi 2023 Date And Time

Ganesh Chaturthi 2023, Ganeshotsav Kab Hai 2023 (गणेश उत्सव कब है 2023): हिंदू पंचांग अनुसार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी से गणेश उत्सव (Ganesh Utsav Kab Hai 2023) की शुरुआत हो जाती है। इस चतुर्थी को विनायक चतुर्थी, डण्डा चौथ और कलंक चतुर्थी भी कहते हैं। मान्यता है ये इस तिथि पर भगवान गणेश जी का जन्म हुआ था। इसलिए ये गणेश चतुर्थी साल में आने वाली सभी चतुर्थी (Ganesh Chaturthi Kab Hai 2023) से महत्वपूर्ण होती है। इस दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत हो जाती है और जिसकी समाप्ति अन्नत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi Kab Hai 2023) पर गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan 2023) के साथ होती है। जानिए इस साल कब पड़ेगी गणेश चतुर्थी।

गणेश चतुर्थी का मुहूर्त 2023 (Ganesh Chaturthi 2023 Date And Time)

इस पर्व में मध्याह्न के समय मौजूद चतुर्थी ली जाती है। इस दिन रविवार या मंगलवार हो तो यह महा-चतुर्थी कहलाती है। इस बार भाद्रपद शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी 19 सितंबर को पड़ रही है। इस दिन से गणेश उत्सव की शुरुआत हो जाएगी जिसकी समाप्ति 28 सितंबर को अनंत चतुर्दशी के दिन होगी। अब देखिए गणेश उत्सव की तिथि और मुहूर्त।

End Of Feed