Ganesh Chaturthi 2023 Date: अक्टूबर में कब है विनायक चतुर्थी, जानें सही तिथि व मुहूर्त
Ganesh Chaturthi/Vinayak Chaturthi 2023 Date And Time: सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी यानि विनायक चतुर्थी का त्योहार बेहद खास माना जाता है। मान्यता है जो व्यक्ति इस दिन सच्चे मन से गणपति बप्पा की पूजा करता है उसके जीवन में सदैव खुशियां बनी रहती हैं। जानिए अक्टूबर में गणेश चतुर्थी कब है।
Ganesh Chaturthi 2023 October Date And Time
Ganesh Chaturthi/Vinayak Chaturthi 2023 Date And Time: हिंदू कैलेंडर के अनुसार प्रत्येक महीने में दो गणेश चतुर्थी पड़ती है। शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं तो कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। 18 अक्टूबर को विनायक गणेश चतुर्थी पड़ रही है। मान्यता है जो व्यक्ति इस दिन गणपति बप्पा की सच्चे मन से अराधना करता है उसके जीवन के सभी काम सफल हो जाते हैं। इतना ही नहीं जीवन में सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है। जानिए गणेश विनायक चतुर्थी पूजा की तारीख और शुभ मुहूर्त।
Ganesh Chaturthi October 2023 Date And Time (गणेश चतुर्थी 2023 तिथि व मुहूर्त)
गणेश चतुर्थी तिथि की शुरुआत- 18 अक्टूबर 2023 को 01:26 AM
गणेश चतुर्थी की समाप्ति- 19 अक्टूबर 2023 को 01:12 AM
गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त- 11:43 AM से 12:29 PM
विनायक गणेश चतुर्थी व्रत क्या है? (Vinayaka Chaturthi Importance)
विनायक गणेश चतुर्थी का व्रत प्रत्येक महीने पड़ता है। मान्यता है इस चतुर्थी को भगवान गणेश का जन्म हुआ था। कई जगहों पर इसे वरद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है जो कोई भी इंसान इस दिन सच्ची निष्ठा से गणेश भगवान की पूजा करता है और व्रत रखता उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं।
विनायक चतुर्थी पूजन विधि (Vinayak Chaturthi Puja Vidhi)
इस दिन सुबह उठकर सभी कामों से निवृत होकर स्नान करें। इसके बाद भगवान गणेश की पूजा की तैयारी करें। पूजा में गणपति बप्पा को पुष्प, धूप, चंदन, मिठाई, फल और पान का पत्ता इत्यादि चढ़ाएं। फिर धूप दीप जलाकर गणेश चतुर्थी की कथा सुनें। पाठ हो जाने के बाद आरती कर प्रसाद बांटें।
फिर शाम के समय दोबारा विधि विधान गणेश जी की पूजा करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited