Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से क्या होता है, जानिए इस दोष के निवारण का उपाय
What Happens If We See Moon on Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। ये दिन गणपित बप्पा की अराधना के लिए बेहद खास होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन चंद्रमा के दर्शन करना वर्जित माना गया है। जानिए गणेश चतुर्थी पर क्यों नहीं देखना चाहिए चांद और अगर गलती से देख लें तो क्या करें उपाय।
Solution of Seeing Moon on Vinayak Chaturthi 2023
What Happens If We See Moon on Ganesh Chaturthi 2023 (Solution Of Seeing Moon On Vinayak Chaturthi 2023): गणेश चतुर्थी पर चांद को देखना वर्जित होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चन्द्र के दर्शन करने से मिथ्या दोष यानि झूठा कलंक लगता है। इस दिन चांद देखने वाले व्यक्ति को चोरी का झूठा आरोप सहना पड़ सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण पर एक कीमती मणि चोरी करने का झूठा आरोप लगा था। फिर नारद ऋषि ने श्री कृष्ण को बताया था कि भगवान कृष्ण ने भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के चन्द्रमा को देखा था जिसकी वजह से उन पर ये झूठा आरोप लगा है। जानिए गणेश चतुर्थी पर चांद देखने पर क्या उपाय करना चाहिए (Remedy If You See Moon On Ganesh Chaturthi 2023)।
मिथ्या दोष निवारण मन्त्र (Remedy If You Saw Moon On Ganesh Chaturthi 2023)
अगर भूल से गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रमा के दर्शन हो जायें तो किसी भी तरह के कलंक से बचाव के लिये निम्नलिखित मन्त्र का जाप करना चाहिये -
सिंहः प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हतः।
सुकुमारक मारोदीस्तव ह्येष स्यमन्तकः॥
Solution Of Seeing Moon On Ganesh Chaturthi 2023
Simhah Prasenamavadhitsimho Jambavata Hatah।
Sukumaraka Marodistava Hyesha Syamantakah॥
गणेश चतुर्थी पर क्यों नहीं देखना चाहिए चांद (Why Moon Sighting In Prohibited On Ganesh Chaturthi 2023)
ऐसी मान्यता है कि एक बार चंद्र देव को अपनी खूबसूरती और तेज पर बड़ा गुमान हो गया था, उन्होंने एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी करके भगवान गणेश का मजाक उड़ाने की कोशिश की। चंद्र देव ने भगवान गणेश का मजाक उड़ाते हुए कहा कि गणेश जी का बड़ा पेट और हाथी का सिर है और वो दिखने में कितने भिन्न लग रहे हैं। इससे गणेश जी रुष्ट हो गए। भगवान गणेश ने चंद्रमा को अभिशाप दिया कि कोई भी गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा के न तो दर्शन करेगा और ना ही उनकी पूजा करेगा। गणपति ने अभिशाप देते हुए कहा कि जो भी चतुर्थी दिन चंद्रमा के दर्शन करेगा उसे जीवन में कलंक का सामना करना पड़ेगा। गणपति का यह अभिशाप सुनकर चंद्रमा को अपनी गलती का एहसास हो गया।
गणपति जी के अभिशाप से मुक्ति पाने के लिए चंद्र देव शिव की उपासना करने लगे। चन्द्रमा की तपस्या से शिव जी प्रसन्न हुए और उन्होंने गणपति से चंद्रमा को श्राप मुक्त करने का आग्रह किया। अपने पिता की आज्ञा को मानते हुए गणपति भगवान ने चंद्रमा को श्राप मुक्त करने का उपाय बताया। श्री गणेश जी ने कहा कि भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी के दिन ही चंद्र देव ने मेरा अपमान किया था इसलिए उस दिन को छोड़कर बाकी दिनों में चंद्र दर्शन शुभ माना जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Aaj Ka Panchang 25 November 2024: मार्गशीर्ष महीने कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि के दिन क्या होगा पूजा का मुहूर्त, यहां जानें पूरा पंचांग
Utpanna Ekadashi 2024 Dos and dont: उत्पन्ना एकादशी के दिन क्या करें क्या नहीं, जानिए पूरा नियम
Lohri 2025 Date: अगले साल लोहड़ी कब है 13 या 14 जनवरी? जानिए इस पर्व की सही तारीख
Margashirsha Amavasya 2024 Date: 30 नवंबर को है या 1 दिसंबर कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? जानिए डेट और गंगा स्नान शुभ मुहूर्त
Sakat Chauth 2025: जनवरी 2025 में कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, नोट कर लें सही तारीख
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited