Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी पर चांद देखने से क्या होता है, जानिए इस दोष के निवारण का उपाय

What Happens If We See Moon on Ganesh Chaturthi 2023: गणेश चतुर्थी का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जाता है। ये दिन गणपित बप्पा की अराधना के लिए बेहद खास होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन चंद्रमा के दर्शन करना वर्जित माना गया है। जानिए गणेश चतुर्थी पर क्यों नहीं देखना चाहिए चांद और अगर गलती से देख लें तो क्या करें उपाय।

Solution of Seeing Moon on Vinayak Chaturthi 2023

What Happens If We See Moon on Ganesh Chaturthi 2023 (Solution Of Seeing Moon On Vinayak Chaturthi 2023): गणेश चतुर्थी पर चांद को देखना वर्जित होता है। ऐसी मान्यता है कि इस दिन चन्द्र के दर्शन करने से मिथ्या दोष यानि झूठा कलंक लगता है। इस दिन चांद देखने वाले व्यक्ति को चोरी का झूठा आरोप सहना पड़ सकता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार भगवान कृष्ण पर एक कीमती मणि चोरी करने का झूठा आरोप लगा था। फिर नारद ऋषि ने श्री कृष्ण को बताया था कि भगवान कृष्ण ने भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के चन्द्रमा को देखा था जिसकी वजह से उन पर ये झूठा आरोप लगा है। जानिए गणेश चतुर्थी पर चांद देखने पर क्या उपाय करना चाहिए (Remedy If You See Moon On Ganesh Chaturthi 2023)।

मिथ्या दोष निवारण मन्त्र (Remedy If You Saw Moon On Ganesh Chaturthi 2023)

अगर भूल से गणेश चतुर्थी के दिन चन्द्रमा के दर्शन हो जायें तो किसी भी तरह के कलंक से बचाव के लिये निम्नलिखित मन्त्र का जाप करना चाहिये -

सिंहः प्रसेनमवधीत्सिंहो जाम्बवता हतः।

End Of Feed