Ganesh Chaturthi 2024 Date: गणेश चतुर्थी 2024 में कब है, नोट करें सही तिथि और मुहूर्त

Ganesh Chaturthi 2024 Date (गणेश चतुर्थी 2024 तारीख व मुहूर्त): गणेश चतुर्थी पर्व भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। मान्यता है इस दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था। जानिए 2024 में गणेश चतुर्थी कब है।

ganesh chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024 Date And Time

Ganesh Chaturthi 2024 Date (गणेश चतुर्थी 2024 तारीख व मुहूर्त): साल 2024 में गणेश चतुर्थी का पर्व 7 सितंबर दिन शनिवार को मनाया जाएगा। इस चतुर्थी को कलंक चतुर्थी और डण्डा चौथ भी कहा जाता है। ये चतुर्थी भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ती है। साल में आने वाली सभी चतुर्थी तिथियों में से ये गणेश चतुर्थी या विनायक चतुर्थी सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है। इस दिन से 10 दिनों तक चलने वाले गणेश उत्सव की शुरुआत भी हो जाती है जिसकी समाप्ति अन्नत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) पर होती है। जिसे गणेश विसर्जन (Ganesh Visarjan) के नाम से जाना जाता है। अब जानिए गणेश चतुर्थी 2024 की तिथि व मुहूर्त के बारे में विस्तृत जानकारी।

गणेश चतुर्थी कब है 2024 (Ganesh Chaturthi 2024 Date)

पंचांग अनुसार साल 2024 में गणेश चतुर्थी पर्व 7 सितंबर को मनाया जाएगा। बता दें भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि 6 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगी और इसकी समाप्ति 7 सितंबर की शाम 5 बजकर 37 मिनट पर होगी।

गणेश चतुर्थी पूजा मुहूर्त 2024 (Ganesh Chaturthi 2024 Shubh Muhurat)

गणेश चतुर्थी पूजा का शुभ मुहूर्त 7 सितंबर की सुबह 11 बजकर 3 मिनट से दोपहर 1 बजकर 34 मिनट तक रहेगा। यानी पूजा के लिए कुल 2 घंटे 31 मिनट का समय मिलेगा।

गणेश चतुर्थी 2024 पर वर्जित चंद्रदर्शन समय (Prohibited Moon Sighting Time on Ganesh Chaturthi 2024)

गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन करने की मनाही होती है। इस दिन चंद्र दर्शन वर्जित समय सुबह 09:30 से रात 08:45 तक का है। कहते हैं इस दिन चांद को देखने से कलंक लगने का भय रहता है।

चुनें अपनी राशि, पढ़ें वार्षिक राशिफल 2024 (Yearly Rashifal 2024 Rashi Wise)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited