Ganesh Chaturthi 2024 Date: गणेश चतुर्थी कब है 2024 जनवरी, जानिए तिथि, मुहूर्त और महत्व

Ganesh Chaturthi 2024 January Date: हर महीने में दो गणेश चतुर्थी पड़ती है। लेकिन माघ महीने के कृष्ण पक्ष की गणेश संकष्टी चतुर्थी सबसे खास मानी जाती है। इसे सकट चौथ, तिल चौथ (Til Chauth 2024 Date) और तिलकुट चौथ के नाम से भी जाना जाता है। जानिए जनवरी गणेश चतुर्थी 2024 की डेट और मुहूर्त।

Ganesh Chaturthi 2024

Ganesh Chaturthi 2024 January Date

Ganesh Chaturthi 2024 January Date (गणेश चतुर्थी जनवरी 2024): जनवरी 2024 की पहली गणेश चतुर्थी 14 जनवरी को तो दूसरी 29 जनवरी को पड़ेगी। 14 जनवरी की चतुर्थी विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2024 January) होगी तो 29 जनवरी की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024 January Date) होगी। इनमें से 29 जनवरी की संकष्टी चतुर्थी बेहद महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि ये माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जिस दिन महिलाएं सकट चौथ व्रत (Sakat Chauth 2024 Date) रखती हैं। इस व्रत को कई जगह तिल चौथ (Til Chauth 2024 Date) और तिलकुट चौथ (Tilkut Chauth 2024 Date) भी कहा जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जानिए 29 जनवरी 2024 की गणेश चतुर्थी के बारे में पूरी डिटेल।

गणेश चतुर्थी 2024 जनवरी (Ganesh Chaturthi 2024 January)

जनवरी में दो गणेश चतुर्थी है। एक 14 जनवरी को तो दूसरी 29 जनवरी को है। 14 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी है जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। तो वहीं 29 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जो संकष्टी चतुर्थी के नाम से जानी जाती है।

सकट चौथ 2024 डेट और टाइम (Sakat Chauth 2024 Date Time)

इस साल सकट चौथ व्रत 29 जनवरी 2024, सोमवार के दिन रखा जाएगा। सकट चौथ तिथि की शुरुआत 29 जनवरी की सुबह 6 बजकर 10 मिनट से होगी और समाप्ति 30 जनवरी की सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगी। सकट चौथ व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है।

सकट चौथ 2024 चंद्रोदय समय (Sakat Chauth 2024 Chandrodaya Time)

सकट चौथ व्रत चंद्र दर्शन के बाद ही पूरा होता है। 29 जनवरी को चन्द्रोदय समय रात 09 बजकर 10 मिनट का रहेगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN अध्यात्म डेस्क author

    अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited