Ganesh Chaturthi 2024 Date: गणेश चतुर्थी कब है 2024 जनवरी, जानिए तिथि, मुहूर्त और महत्व
Ganesh Chaturthi 2024 January Date: हर महीने में दो गणेश चतुर्थी पड़ती है। लेकिन माघ महीने के कृष्ण पक्ष की गणेश संकष्टी चतुर्थी सबसे खास मानी जाती है। इसे सकट चौथ, तिल चौथ (Til Chauth 2024 Date) और तिलकुट चौथ के नाम से भी जाना जाता है। जानिए जनवरी गणेश चतुर्थी 2024 की डेट और मुहूर्त।
Ganesh Chaturthi 2024 January Date
Ganesh Chaturthi 2024 January Date (गणेश चतुर्थी जनवरी 2024): जनवरी 2024 की पहली गणेश चतुर्थी 14 जनवरी को तो दूसरी 29 जनवरी को पड़ेगी। 14 जनवरी की चतुर्थी विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi 2024 January) होगी तो 29 जनवरी की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2024 January Date) होगी। इनमें से 29 जनवरी की संकष्टी चतुर्थी बेहद महत्वपूर्ण हैं। क्योंकि ये माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जिस दिन महिलाएं सकट चौथ व्रत (Sakat Chauth 2024 Date) रखती हैं। इस व्रत को कई जगह तिल चौथ (Til Chauth 2024 Date) और तिलकुट चौथ (Tilkut Chauth 2024 Date) भी कहा जाता है। इस दिन महिलाएं अपनी संतान के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। जानिए 29 जनवरी 2024 की गणेश चतुर्थी के बारे में पूरी डिटेल।
गणेश चतुर्थी 2024 जनवरी (Ganesh Chaturthi 2024 January)
जनवरी में दो गणेश चतुर्थी है। एक 14 जनवरी को तो दूसरी 29 जनवरी को है। 14 जनवरी को पौष शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी है जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। तो वहीं 29 जनवरी को माघ कृष्ण पक्ष की चतुर्थी है जो संकष्टी चतुर्थी के नाम से जानी जाती है।
सकट चौथ 2024 डेट और टाइम (Sakat Chauth 2024 Date Time)
इस साल सकट चौथ व्रत 29 जनवरी 2024, सोमवार के दिन रखा जाएगा। सकट चौथ तिथि की शुरुआत 29 जनवरी की सुबह 6 बजकर 10 मिनट से होगी और समाप्ति 30 जनवरी की सुबह 8 बजकर 54 मिनट पर होगी। सकट चौथ व्रत सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक रखा जाता है।
सकट चौथ 2024 चंद्रोदय समय (Sakat Chauth 2024 Chandrodaya Time)
सकट चौथ व्रत चंद्र दर्शन के बाद ही पूरा होता है। 29 जनवरी को चन्द्रोदय समय रात 09 बजकर 10 मिनट का रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अध्यात्म और ज्योतिष की दुनिया बेहद दिलचस्प है। यहां हर समय कुछ नया सिखने और जानने को मिलता है। अगर आपकी अध्यात्म और ज्योतिष में गहरी रुचि है और आप इस ...और देखें
Annapurna Jayanti Kab Hai 2024: इस दिन मनाई जाएगी अन्नपूर्णा जयंती, यहां जानिए सही तिथि, महत्व
Mokshada Ekadashi Parana Time 2024: मोक्षदा एकादशी व्रत का पारण कब किया जाएगा, यहां जानिए व्रत खोलने की विधि
Mokshada Ekadashi Ki Aarti: मोक्षदा एकादशी पर जरूर करें ये दो आरती, इनके बिना अधूरी है पूजा
Mokshada Ekadashi Vrat Katha: मोक्षदा एकादशी की पौराणिक व्रत कथा, इसे पढ़ने से मोक्ष की होगी प्राप्ति
Kharmas 2024 Daan: खरमास में करें इन चीजों का दान, जीवन में आएगी सुख, समृद्धि
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited