Ganesh Chaturthi Puja Vidhi: घर में कैसे करें गणपति की स्थापना? जानें गणेश चतुर्थी की पूजा विधि, मंत्र और उपाय

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi: अगर आप इस गणेश चतुर्थी पर अपने घर में गणपति बप्पा के प्रतिमा की स्‍थापना करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको गणेश जी की पूजा विधि और मंत्र बता रहे हैं। आइए जानते हैं कि गणेश चतुर्थी पर किस तरह अपने घर में गणेश प्रतिमा बिठाकर उनकी पूजा करनी चाहिए।

Ganesh Chaturthi Pooja Vidhi And Mantra In Hindi

Ganesh Chaturthi Puja Vidhi: भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन गणेश चतुर्थी मनाया जाता है। इस बार गणेश चतुर्थी 7 सितंबर को है। देशभर में इसकी तैयारियां चल रही हैं। इस दिन घर में गणेशजी की मूर्ति की स्थापना की जाएगी। अगर आप भी अपने घर में गणेशजी की मूर्ति स्थापित करने की सोच रहे हैं तो आपको गणपति पूजा की विधि और मंत्रों को भी जान लेना चाहिए। पुराणों में बहुत ही सरल विधि और मंत्र बताएं हैं।मंत्रों और शास्त्रोक्त विधि से गणेश प्रतिमा की स्थापना करके इनकी पूजा करने से गणपति विघ्नों को दूर करते हैं। गणपति की पूजा करने से बप्पा भी मंगलमूर्ति रूप में सभी प्रकार से भक्तों के जीवन में सभी प्रकार से शुभ मंगल लेकर आते हैं। आइए जानें गणेश चतुर्थी पर किस तरह से गणेश प्रतिमा बैठाएं और उनकी पूजा करें। साथ ही जाएंगे पूजा करने के मंत्र।

ऐसे लेकर आएं गणपति की मूर्ति

गणेश चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करके भगवान गणेश जी की मूर्ति लेकर आएं। उनका स्वागत खूब गाजे बाजे के साथ करें और उनकी आंखों में लाल कपड़ा जरुर बांध दें। इसके बाद उनका स्वागत करें। घर में प्रवेश करते समय पुष्प की वर्षा करें और गणेशजी का जयकारे लगाते रहें।

गणपति पूजा विधि-

सबसे पहले एक कलश में जल भरकर ले आएं। जहां भी आपने पूजा के लिए मंडप बनाया है वहां आसन बिछाकर बैठ जाएं। हाथ में जल लेकर सबसे पहले हाथ में कुश और जल लें, फिर मंत्र बोलें -

End Of Feed