Ganesh Chaturthi 2024 Songs: गणेश चतुर्थी के दिन सुनें गणपति बप्पा के ये लोकप्रिय भजन, भक्तिभाव से भर जाएगा मन

Ganesh Chaturthi 2024 Songs, Bhajan And Geet (गणेश चतुर्थी के गाने): भारत में गणेश चतुर्थी का पावन त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। इस दौरान घरों, मंदिरों और पंडालों में गणेश प्रतिमा की स्थापना की जाती है और फिर उस प्रतिमा की विधि विधान पूजा की जाती है। इस दौरान गणेश जी के भजनों को भी काफी ज्यादा सुना जाता है। यहां देखें गणेश चतुर्थी के भजन और गाने।

Ganesh Chaturthi 2024 Songs

Ganesh Chaturthi 2024 Songs

Ganesh Chaturthi 2024 Songs, Bhajan And Geet (गणेश चतुर्थी के गाने): गणेश चतुर्थी एक ऐसा खास त्योहार है जो विभिन्न समुदायों के लोगों को एक साथ लाता है। वैसे तो ये त्योहार पूरे भारत में मनाया जाता है लेकिन इसकी खास रौनक मुंबई और पुणे में देखने को मिलती है क्योंकि यहां गणेश चतुर्थी को सामाजिक त्योहार के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान जगह-जगह पंडालों में गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जाती है। लोग नाच गाकर मिलजुलकर ये पर्व मनाते हैं। ऐसे में जानिए भगवान गणेश के लोकप्रिय भजनों के बारे में जो आपके लिए गणेश चतुर्थी पर्व और भी ज्यादा खास बना देंगे।

गणेश चतुर्थी के गाने (Ganesh Chaturthi Songs)

  • श्री सिद्धिविनायक आरती: जय देव जय देव
  • गणपति तेरे चरणों की, पग धूल जो मिल जाए
  • गौरी के लाल तुमको, सादर नमन हमारा
  • मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे
  • गाइये गणपति जगवंदन
  • गौरी के नंदा गजानन, गौरी के नन्दा
  • गौरी के पुत्र गणेंश जी, मेरे घर में पधारो
  • अब के बरस मोरे गाँव में बप्पा
  • सुखकर्ता दुखहर्ता

वक्रतुण्ड महाकाय गणेश मंत्र (Vakratunda Mahakaya Ganesh Shlok)

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ । निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा ॥

घर में पधारो गजानन जी गाने के लिरिक्स (Ghar Me Padharo Gajanan Ji Lyrics)

घर में पधारो गजाननजी,
मेरे घर में पधारो
रिद्धि सिद्धि लेके आओ गणराजा,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
राम जी आना,
लक्ष्मण जी आना
संग में लाना सीता मैया,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
ब्रम्हा जी आना,
विष्णु जी आना
भोले शशंकर जी को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
लक्ष्मी जी आना,
गौरी जी आना
सरस्वती मैया को ले आना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥
विघन को हारना,
मंगल करना,
कारज शुभ कर जाना,
मेरे घर में पधारो ॥
॥ घर में पधारो गजाननजी ॥

गणपति आज पधारो, श्री रामजी की धुन में (Ganapati Aaj Padharo Shri Ramaji Ki Dhun Me)

गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
रामजी की धुन में,
श्री रामजी की धुन में ।
मोदक भोग लगाओ,
श्री रामजी की धुन में ॥
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
गणपति आज पधारो,
और रिद्धि सिद्धि लाओ ।
सुख आनंद बरसाओ,
श्री रामजी की धुन में ॥
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
हनुमंत आज पधारो,
देवा पवन वेग से आओ ।
बल बुद्धि दे जाओ,
श्री रामजी की धुन में ॥
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
ब्रम्हाजी पधारो,
माता ब्रम्हाणी को लाओ ।
वेद ज्ञान समझाओ,
श्री रामजी की धुन में ॥
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
नारद आज पधारो,
छम छम, छम कर ताल बजाओ ।
नारायण गुण गाओ,
श्री रामजी की धुन में ॥
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
प्रेम मगन हो जाओ भक्तो,
राम नाम गुण गाओ ।
सुर मंदिर में आओ,
श्री रामजी की धुन में ॥
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
गणपति आज पधारो,
श्री रामजी की धुन में ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited