Ganesh Chaturthi 2025: साल 2025 में कब मनाई जाएगा गणेश चतुर्थी, जानिए सही डेट और महत्व

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी के दिन भगवान विघ्नहर्ता की पूजा की जाती है। इनकी पूजा करने से साधक के सारे काम पूरे हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानें साल 2025 में गणेश चतुर्थी का पर्व कब मनाया जाएगा। यहां नोट करें सही तिथि और महत्व।

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी का त्योहार हर साल भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के भक्तों के द्वारा गणेश जी का व्रत किया जाता है और भगवान गणेश की पूजा पूरे विधि- विधान के साथ की जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन से ही गणेश उत्सव की शुरुआत होती है। भगवान गणेश की पूजा करने से साधक के सारे काम बन जाते हैं और विघ्नहर्ता की कृपा से साधक के सारे विघ्न समाप्त हो जाते हैं। आइए जानें साल 2025 में गणेश चतुर्थी कब मनाई जाएगी और महत्व।

Ganesh Chaturthi 2025 Date (गणेश चतुर्थी 2025 में कब है)

गणेश चतुर्थी का त्योहार हर वर्ष भाद्रपद महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मनाया जाता है। साल 2025 में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा उपासना की जाती है।

Ganesh Chaturthi 2025 Shubh Muhurat (गणेश चतुर्थी शुभ मुहूर्त 2025)

साल 2025 में गणेश चतुर्थी का पर्व 27 अगस्त 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन भगवान गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 11 बजकर 5 मिनट से लेकर दोपहर के 1 बजकर 40 मिनट तक रहेगा। इस दिन वर्जित चंद्रदर्शन का समय 09:28 ए एम से 08:57 पी एम तक रहने वाला है।

End Of Feed