Ganesh Aarti: गणेश भगवान की आरती, स‍िंदूर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको, दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहरको...पढ़ें पूरे लिरिक्स

Ganesh Chaturthi Aarti, Sindoor Lal Chadhayo Lyrics in Hindi: हिंदू धर्म में गणेश जी की आरती (ganesh aarti) पुण्‍यफल देने वाली मानी जाती है। गणेश चतुर्थी पूजा (Ganesh Chaturthi 2023) गणपति जी की आरती (Ganpati Aarti) के बिना अधूरी मानी जाती है। यहां देखें गणपति की आरती स‍िंदूर लाल चढ़ायो (sindoor lal chadhayo lyrics in hindi) के ह‍िंदी ल‍िर‍िक्‍स।

Sindoor Lal Chadhayo Aarti In Hindi

Sindoor Lal Chadhayo Aarti Lyrics in Hindi: हिंदू धर्म में गणेश जी को सर्वप्रथम पूजनीय देवता देवता माना गया है। यानि किसी भी पूजा की शुरुआत में सबसे पहले गणपति बप्पा का आवाह्न क‍रना जरूरी होता है। साथ ही पूजा-पाठ के समय सबसे पहले गणेश जी की ही आरती (Ganesh Ji Ki Aarti In Hindi) की जाती है। यहां आप जानेंगे गणेश जी की आरती स‍िंदूर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुख को वाली गणेश के ह‍िंदी ल‍िर‍िक्‍स (Ganesh Aarti)।

Ganesh Chaturthi Aarti, Sindoor Lal Chadhayo Aarti Lyrics in Hindi, सिंदूर लाल चढ़ायो अच्छा गणेश आरती

स‍िंदूर लाल चढ़ायो अच्छा गजमुखको।
दोंदिल लाल बिराजे सुत गौरिहरको।
End Of Feed