Ganesh Chaturthi 2023: विनायक चतुर्थी 20 अगस्त को, इस दिन करें ये उपाय हो जाएंगे 'मालामाल'

Vinayak Chaturthi 2023 Kerala: विनायक चतुर्थी का त्योहार हरियाली तीज (Hariyali Teej 2023) के बाद और नाग पंचमी (Nag Panchami 2023) से एक दिन पहले मनाया जाएगा। इसे गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) के नाम से भी जाना जाता है। जानिए अगस्त में कब है विनायक चतुर्थी और पूजा का क्या रहेगा शुभ मुहूर्त।

vinayak chaturthi August 2023 Date And Time

Vinayak Chaturthi 2023 Date And Time: पंचांग अनुसार शुक्ल पक्ष की गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2023) को विनायक चतुर्थी (Vinayak Chaturthi Kab Hai)के नाम से जाना जाता है। ये चतुर्थी हर महीने में पड़ती है। अगस्त की विनायक चतुर्थी की शुरुआत 19 अगस्त की रात 10 बजकर 19 मिनट से होगी और इसकी समाप्ति 20 अगस्त की देर रात 12 बजकर 21 मिनट पर होगी। ऐसे में विनायक चतुर्थी व्रत 20 अगस्त रविवार को रखा जाएगा। ये गणेश चतुर्थी तिथि हरियाली तीज (Hariyali Teej Kab Hai 2023) के एक दिन बाद और नाग पंचमी (Nag Panchami Kab Hai 2023) से एक दिन पहले पड़ेगी। जानिए विनायक चतुर्थी की पूजा विधि (Vinayak Chaturthi 2023 Kerala) और शुभ मुहूर्त।

विनायक चतुर्थी 2023 तिथि और मुहूर्त (Vinayak Chaturthi 2023 Date And Time)

विनायक चतुर्थी 202320 अगस्त 2023, रविवार
विनायक चतुर्थी मध्याह्न समय11:14 AM से 01:53 PM
अवधि02 घण्टे 39 मिनट
विनायक चतुर्थी प्रारम्भ19 अगस्त 2023 को 10:19 PM
विनायक चतुर्थी समाप्त21 अगस्त 2023 को 12:21 AM
गणेश चतुर्थी19 सितंबर 2023
विनायक चतुर्थी पूजा विधि 2023 (Vinayak Chaturthi 2023 Puja Vidhi)

  • इस दिन सुबह सभी कार्यों से निवृत होकर स्नान करें।
  • फिर घर में या मंदिर में जाकर भगवान गणेश की विधि विधान पूजा करें।
  • गणेश मंत्र का उच्चारण करें।
  • गणेश भगवान को फूल, चंदन, मिठाई, फल और पान का पत्ता चढ़ाएं।
  • धूप जलाकर विनायक चतुर्थी की कथा पढ़ें।
  • अंत में गणेश जी की आरती करें।
  • शाम में गणेश जी की दोबारा से पूजा करें।
  • इस व्रत में फलाहार कर सकते हैं।

गणेश महामंत्र (Ganesh Ji Mantra)

प्रातर्नमामि चतुराननवन्द्यमानमिच्छानुकूलमखिलं च वरं ददानम्।

End Of Feed