Ganesh Jayanti 2024 Date: आज है गणेश जयंती, जानें पूजा मुहूर्त और चंद्र दर्शन वर्जित समय

Ganesh Jayanti 2024 Date: भगवान गणेश के अवतरण-दिवस को गणेश जयंती के रूप में मनाया जाता है। हिंदू पंचांग अनुसार गणेश जयंती माघ शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ती है। जानिए इस साल ये त्योहार कब पड़ रहा है।

Ganesh Jayanti 2024 Date And Time

Ganesh Jayanti 2024 Date: माघ महीने में आने वाली गणेश जयंती मुख्य रूप से महाराष्ट्र और कोंकण में मनाई जाती है। तो वहीं भारत के अन्य भागों में भाद्रपद माह में आने वाली चतुर्थी को गणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है। महाराष्ट्र में गणेश जयंती को माघ शुक्ल चतुर्थी, तिल कुंड चतुर्थी और वरद चतुर्थी के नाम से भी संबोधित किया जाता है। इस साल गणेश जयंती 13 फरवरी को मनाई जाएगी। जानें गणेश जयंती का मुहूर्त और महत्व।

Ganesh Jayanti 2024 Date And Time (गणेश जयंती की तिथि व मुहूर्त)

गणेश जयन्ती - 13 फरवरी 2024, मंगलवार

End Of Feed