Ganesh Ji Ki Kahani In Hindi: माघ पूर्णिमा के दिन जरूर पढ़ें गणेश जी की ये व्रत कथा

Ganesh Ji Ki Kahani In Hindi (गणेश जी की कहानी): यहां हम आपको भगवान गणेश जी की एक ऐसी कहानी के बारे में बताने जा रहे हैं जो हर पूजा-पाठ में पढ़ी जा सकती है। मान्यता है इस कथा को पढ़ने से पूजा का संपूर्ण फल प्राप्त होता है। यहां देखें गणेश जी की कहानी।

Ganesh Ji Ki Kahani In Hindi

Ganesh Ji Ki Kahani In Hindi (गणेश जी की कहानी): 24 फरवरी को माघ पूर्णिमा व्रत रखा जाएगा। इस दिन भगवान विष्णु के सत्यनारायण स्वरूप की पूजा की जाती है। सनातन धर्म में इस पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व माना गया है। अगर आपने भी माघ पूर्णिमा का व्रत रखा है तो इस दिन माघ पूर्णिमा (Magh Purnima Katha) और सत्यनारायण की व्रत कथा (Satyanarayan Katha In Hindi) के साथ गणेश जी की कहानी भी जरूर पढ़ें। बता दें हिंदू धर्म में किसी भी व्रत पूजन के दौरान इस कहानी को पढ़ना अत्यंत शुभ माना जाता है।

Ganesh Ji Ki Kahani In Hindi (गणेश जी की कहानी)

गणेश जी की कहानी अनुसार एक बुढ़िया माई थी। जो मिट्टी के गणेश जी की पूजा करती थी। वो पूजा के लिए रोज मिट्टी के गणेश बनाती थी। उसकी गणेश जी की प्रतिमा मिट्टी की होने के कारण वो रोजाना ही गल जाती थी। एक दिन उसने एक सेठ का मकान बनते देखा। वो मकान बनाने वाले मिस्त्री के पास जाकर बोली मेरे लिए पत्थर का गणेश बना दो। मिस्त्री ने कहा कि जितने में हम तेरा पत्थर का गणेश घड़ेंगे उतने में अपनी दीवार ना चिनेंगे।

End Of Feed