Ganesh Namavali: गणेश विसर्जन के समय करें भगवान के 108 नामों का जाप, पूरी होगी सारी इच्छा

Ganesh Namavali: हिंदू धर्म में भगवान गणेश को प्रथम पूज्य देव माना गया है। ऐसा कहा जाता है कि इनकी पूजा करने से सारे काम बन जाते हैं। आज यानि 28 सितंबर को गणेश विसर्जन किया जा रहा है। इस समय में भगवान गणपति के 108 नामों का जाप करने से साधक को शुभ फल प्राप्त होते हैं। यहां देखें गणेश जी के 108 नाम की नामावली।

Ganesh Namavali

Ganesh Namavali: भगवान गणेश को अनेक नामों से जाना जाता है। इनके हर एक नाम का जाप शुभ फलदायी माना जाता है। आज यानि 28 सितंबर को पूरे देश में गणेश विसर्जन की धूम मची है। अनंत चतु्र्दशी के दिन ही गणेश विसर्जन किया जाता है। इस दिन भगवान विष्णु और भगवान गणेश की पूजा करने से साधक की हर इच्छा की पूर्ति होती है। गणेश चतुर्थी के दिन से गणेश उत्सव शुरू होता है और अनंत चतुर्दशी के दिन ये समाप्त होता है। इस समय में विधि- विधान से गणेश जी की पूजा की जाती है। गणेश जी की पूजा करने से सारे विघ्ननों का नाश होता है और साधक के सारे काम बनते हैं। गणेश विसर्जन के समय में भगवान गणपति के 108 नामों का जाप करना शुभ होता है। बप्पा को विदा करते समय उनके नामों का जाप करना अत्यंत ही शुभ फल देने वाला माना जाता है। आइए जानते हैं बप्पा के 108 नामों के बारे में।

भगवान गणेश के 108 नाम ( Ganesh Namavali)गजानन- ॐ गजाननाय नमः ।

गणाध्यक्ष- ॐ गणाध्यक्षाय नमः ।

विघ्नराज- ॐ विघ्नराजाय नमः ।

विनायक- ॐ विनायकाय नमः ।

द्वैमातुर- ॐ द्वैमातुराय नमः ।

द्विमुख- ॐ द्विमुखाय नमः ।

प्रमुख- ॐ प्रमुखाय नमः ।

सुमुख-ॐ सुमुखाय नमः ।

कृति- ॐ कृतिने नमः ।

सुप्रदीप- ॐ सुप्रदीपाय नमः ॥

सुखनिधी- ॐ सुखनिधये नमः ।

सुराध्यक्ष- ॐ सुराध्यक्षाय नमः ।

सुरारिघ्न- ॐ सुरारिघ्नाय नमः ।

महागणपति- ॐ महागणपतये नमः ।

मान्या- ॐ मान्याय नमः ।

महाकाल- ॐ महाकालाय नमः ।

महाबला- ॐ महाबलाय नमः ।

हेरम्ब- ॐ हेरम्बाय नमः ।

लम्बजठर- ॐ लम्बजठरायै नमः ।

ह्रस्वग्रीव- ॐ ह्रस्व ग्रीवाय नमः ॥

End Of Feed