Ganesh Temple Pen: इस गणेश मंदिर में 1 लाख कलम से होता है भगवान का अभिषेक, जुटते हैं स्टूडेंट-Video

Pen in Ganesh Temple: आंध्र प्रदेश के एक गणेश मंदिर की खासी चर्चा है और यहां पेन्स (Pens) को प्रसाद के रूप में पाने के लिए यहां खासी संख्या में स्टूडेंट आते हैं।

Pen in Andhra Pradesh's Ganesh Temple: गणेश भगवान जी प्रथम पूज्य हैं और वो बुद्धि के देवता भी हैं और किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत उनकी पूजा के साथ की जाती है, वहीं स्टूडेंट भगवान विनायक से अपने लिए बुद्धि और सदबुद्धि मांगते हैं, आंध्र प्रदेश का एक गणेश मंदिर की खासी चर्चा है।

किसी भी शुभ काम से पूर्व गणपति का आशीर्वाद लेने की परंपरा है। भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना गया है, आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले का यह गणपति मंदिर विशेष है।

यहां लाखों की संख्या में पेन यानी कलम की पूजा होती है। इसके बाद इन्हीं पेन्स (Pens) को प्रसाद के रूप में पाने के लिए हजारों स्टूडेंट्स का तांता लगता है।

End Of Feed