Ganesh Visarjan 2024 Start And End Date: गणेश विसर्जन कब और कैसे करें, यहां जानिए गणपति विसर्जन की स्टेप बाय स्टेप पूरी विधि

Ganesh Visarjan 2024 Vidhi, Mantra And Muhurat In Hindi: गणेश चतुर्थी पर घर लाई गई प्रतिमा का विधि विधान विसर्जन किया जाता है। जिसे गणेश विसर्जन के नाम से जाना जाता है। चलिए जानते हैं इस साल गणेश विसर्जन कब है, इसका मुहूर्त और विधि क्या है।

Ganesh Visarjan 2024 Date And Time

Ganesh Visarjan Vidhi, Mantra And Muhurat In Hindi (गणेश विसर्जन विधि, मंत्र और मुहूर्त): जिस तरह से गणेश चतुर्थी पर गणपति बप्पा का आगमन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है। ठीक वैसे ही गणेश विसर्जन भी बड़े उत्साह और आनंद के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर लोग अपने घर में स्थापित की गई गणेश प्रतिमा को जल में प्रवाहित करते हैं और बप्पा से अगले बरस फिर आने की प्रार्थना करते हैं। अमूमन गणेश विसर्जन अनंत चतुर्दशी के दिन किया जाता है लेकिन कई लोग इससे पहले ही गणपति विसर्जन कर देते हैं। चलिए जानते हैं गणेश विसर्जन की विधि क्या है।

आज गणेश विसर्जन का टाइम 2024 (Aaj Ganesh Visarjan Ka Time 2024)

11 सितंबर को गणेश विसर्जन का समय शाम 07:57 से देर रात तक रहेगा।

गणेश विसर्जन कब है 2024 (Ganesh Visarjan 2024 Start Date And End Date)

गणेश विसर्जन गणेश चतुर्थी के दिन, इसके अगले दिन, तीसरे दिन, पांचवें दिन, सांतवें दिन और अनंत चतुर्दशी के दिन किया जा सकता है। यहां नोट कर लें गणपति विसर्जन की सभी तिथियां और मुहूर्त।

End of Article
लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें

Follow Us:
End Of Feed