Ganesh Chaturthi 2024 Visarjan Date: गणेश विसर्जन कब है 2024, नोट कर लें सभी डेट्स और मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2024 Start And End Date In Hindi (गणेश विसर्जन कब है 2024): गणेश चतुर्थी के दिन घर लाई गई गणपति बप्पा की प्रतिमा का विधि विधान विसर्जन भी किया जाता है। जिसे गणेश विसर्जन और गणपति विसर्जन के नाम से जाना जाता है। जानिए इस साल गणेश विसर्जन कब है।

Ganesh Chaturthi 2024 Visarjan Date: गणेश विसर्जन कब है 2024, नोट कर लें सभी डेट्स और मुहूर्त

Ganesh Visarjan 2024 Date In Hindi (गणेश विसर्जन कब है 2024): गणेश चतुर्थी के दिन घर में स्थापित की गई गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन कई लोग अनंत चतुर्दशी पर करना ज्यादा शुभ मानते हैं। जो गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi 2024 Date) के 10 दिन बाद पड़ती है। इन 10 दिनों में गणेश जी की विधि विधान पूजा की जाती है और उन्हें तरह-तरह के भोग लगाए जाते हैं। लेकिन अगर किसी कारण आप 10 दिन तक इन नियमों का पालन नहीं कर सकते हैं तो आप गणेश चतुर्थी के दिन या इसके अगले या फिर तीन दिन बाद भी गणेश विसर्जन कर सकते हैं। चलिए जानते है 2024 में गणेश विसर्जन की तारीखें क्या रहेंगी।

गणेश चतुर्थी कब है 2024

Ganesh Visarjan 2024 Start And End Date In Hindi (गणेश विसर्जन कब है 2024)

गणेश विसर्जन की तारीखगणेश विसर्जन का दिन प्रातः मुहूर्तअपराह्न मुहूर्तसायाह्न मुहूर्तरात्रि मुहूर्तउषाकाल मुहूर्त
7 सितंबर 2024पहला दिन 01:34 पी एम से 05:01 पी एम06:35 पी एम से 08:01 पी एम09:27 पी एम से 01:45 ए एम, सितम्बर 0804:37 ए एम से 06:03 ए एम, सितम्बर 08
8 सितंबर 2024दूसरा दिन01:52 पी एम से 03:26 पी एम06:34 पी एम से 10:53 पी एम01:45 ए एम से 03:11 ए एम, सितम्बर 0904:37 ए एम से 06:03 ए एम, सितम्बर 09
9 सितंबर 2024तीसरा दिन06:03 ए एम से 07:37 ए एम, 09:11 ए एम से 10:44 ए एम01:52 पी एम से 06:33 पी एम06:33 पी एम से 07:59 पी एम10:52 पी एम से 12:18 ए एम, सितम्बर 10
11 सितंबर 2024चौथा दिन10:44 ए एम से 12:17 पी एम03:24 पी एम से 06:31 पी एम07:57 पी एम से 12:18 ए एम, सितम्बर 1203:11 ए एम से 04:38 ए एम, सितम्बर 12
13 सितंबर 2024पांचवां दिन06:05 ए एम से 10:44 ए एम04:55 पी एम से 06:28 पी एम12:17 पी एम से 01:50 पी एम09:23 पी एम से 10:50 पी एम, 12:17 ए एम से 04:38 ए एम, सितम्बर 14
17 सितंबर 2024छठा दिन09:11 ए एम से 01:47 पी एम03:19 पी एम से 04:51 पी एम07:51 पी एम से 09:19 पी एम10:47 पी एम से 03:12 ए एम, सितम्बर 18

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

लवीना शर्मा author

धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 साल से मीडिया में काम कर रही हूं। पत्रकारिता में करि...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited