Ganga Chalisa Hindi Lyrics: गंगा चालीसा हिंदी - पढ़ें गंगा चालीसा के लिरिक्स हिंदी में और जानें गंगा पूजा का महत्व

Ganga Chalisa Lyrics in Hindi (गंगा चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिन्दू धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र और पतित पावनी कहा गया है। गंगा नदी के पृथ्वी पर अवतरण दिवस पर हर साल गंगा दशहरा मनाया जाता है। इसके साथ ही उनकी विशेष विधि से पूजा की जाती है। पूजा में मंत्र, आरती, चालीसा पाठ आदि जरूरी नियम हैं। यहां पढ़िए गंगा चालीसा लिरिक्स इन हिंदी।

Ganga Chalisa Lyrics in Hindi (गंगा चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में)

Ganga Chalisa Lyrics in Hindi (गंगा चालीसा पाठ लिरिक्स हिंदी में): हिंदू धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र, मोक्षदायनी और पतित पावनी कहा जाता है। इसलिए प्रतिवर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा नदी के अवतरण दिवस पर गंगा दशहरा के रूप में मनाया जाता है। कहते हैं गंगा मां को समर्पित इस पावन पर्व पर पवित्र गंगा में डुबकी लगाने से सारे पाप धुल जाते हैं। वहीं, इस अवसर पर मां गंगा की पूजा, आरती, कथा, चालीसा पाठ आदि करने से मनवांछित फलों की प्राप्ति होती है। जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। दुख, दुविधा, कष्ट, दर्द सभी से छुटकारा मिलता है और जीवन में शांति का वातावरण बना रहता है। इसी के साथ यहां पढ़िए गंगा चालीसा लिखित इन हिंदी। गंगा चालीसा के लिरिक्स से जानें इसका महत्व।

श्री गंगा माता चालीसा (Ganga Chalisa Lyrics In Hindi)

॥दोहा॥

जय जय जय जग पावनी, जयति देवसरि गंग।

जय शिव जटा निवासिनी, अनुपम तुंग तरंग॥

End Of Feed