Ganga Aarti Lyrics in Hindi: ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता आरती - पतित पवानी को प्रसन्न करने के गंगा आरती लिरिक्स

Ganga Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi (गंगा जी की आरती - ॐ जय गंगे माता आरती): हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार, गंगा नदी बेहद पवित्र और मोक्षदायनी मानी गई हैं। गंगा मां की पूजा और आरती करना फलदाई माना गया है। आपकी पूजा को आसान बनाने के लिए हम यहां गंगा जी की आरती लेकर आए हैं। यहां पढ़िए गंगा जी की आरती लिखित - ॐ जय गंगे माता आरती लिरिक्स इन हिंदी।

ganga Arti lyrics in hindi, गंगा जी की आरती

Ganga Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi - गंगा जी की आरती

Ganga Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, Om Jai Gange Maata Shri Jai Gange Maata Aarti in Hindi: सनातन धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र माना गया है। गंगा मां को समर्पित गंगा दशहरा एक पावन पर्व है जो हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष के दशमी तिथि पर मनाया जाता है। कहते हैं गंगा इसी दिन शिव जी के जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थी। इसलिए हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। व्यक्ति के दुख, बीमारी, कष्ट सब दूर हो जाते हैं। इसके अलावा इस दिन मां गंगा की आरती करने से सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है। यहां जानिए ॐ जय गंगे माता आरती की पूरी लिरिक्स हिंदी में। देखें ॐ जय गंगे माता श्री जय गंगे माता आरती लिखित में।

श्री गंगा आरती इन हिंदी (Shri Ganga Aarti Lyrics In Hindi)

॥ श्री गंगा मैया आरती ॥

हर हर गंगे, जय माँ गंगे,

हर हर गंगे, जय माँ गंगे ॥

ॐ जय गंगे माता,

श्री जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता,

मनवांछित फल पाता ॥

चंद्र सी जोत तुम्हारी,

जल निर्मल आता ।

शरण पडें जो तेरी,

सो नर तर जाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

पुत्र सगर के तारे,

सब जग को ज्ञाता ।

कृपा दृष्टि तुम्हारी,

त्रिभुवन सुख दाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

एक ही बार जो तेरी,

शारणागति आता ।

यम की त्रास मिटा कर,

परमगति पाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

आरती मात तुम्हारी,

जो जन नित्य गाता ।

दास वही सहज में,

मुक्त्ति को पाता ॥

॥ ॐ जय गंगे माता..॥

ॐ जय गंगे माता,

श्री जय गंगे माता ।

जो नर तुमको ध्याता,

मनवांछित फल पाता ॥

ॐ जय गंगे माता,

श्री जय गंगे माता ।

गंगा आरती के फायदे, Ganga Aarti Benefits

गंगा दशहरा के अवसर पर गंगा मां की आरती करने से दुख, दर्द, कष्ट, पीड़ा, दोष आदि सभी समस्याओं से छुटकारा मिलता है। घर-परिवार और जीवन में सकारात्मकता का संचार होता है। आरती के पुण्यप्रभाव से मन शांत रहता है और जीवन में सुख सौभाग्य का आगमन होता है। इतना ही नहीं आरती गायन से निजी जीवन में किसी तरह का कोई अभाव नहीं रहता।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited