Ganga Aarti Lyrics in Hindi: ॐ जय गंगे माता, श्री जय गंगे माता आरती - पतित पवानी को प्रसन्न करने के गंगा आरती लिरिक्स

Ganga Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi (गंगा जी की आरती - ॐ जय गंगे माता आरती): हिन्दू धर्मशास्त्रों के अनुसार, गंगा नदी बेहद पवित्र और मोक्षदायनी मानी गई हैं। गंगा मां की पूजा और आरती करना फलदाई माना गया है। आपकी पूजा को आसान बनाने के लिए हम यहां गंगा जी की आरती लेकर आए हैं। यहां पढ़िए गंगा जी की आरती लिखित - ॐ जय गंगे माता आरती लिरिक्स इन हिंदी।

Ganga Ji Ki Aarti Lyrics in Hindi - गंगा जी की आरती

Ganga Ji Ki Aarti Lyrics In Hindi, Om Jai Gange Maata Shri Jai Gange Maata Aarti in Hindi: सनातन धर्म में गंगा नदी को बेहद पवित्र माना गया है। गंगा मां को समर्पित गंगा दशहरा एक पावन पर्व है जो हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्लपक्ष के दशमी तिथि पर मनाया जाता है। कहते हैं गंगा इसी दिन शिव जी के जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थी। इसलिए हिंदू धर्म में गंगा दशहरा का विशेष महत्व है। इस दिन पवित्र गंगा में डुबकी लगाने और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करने से विशेष फलों की प्राप्ति होती है। व्यक्ति के दुख, बीमारी, कष्ट सब दूर हो जाते हैं। इसके अलावा इस दिन मां गंगा की आरती करने से सुखमय जीवन की प्राप्ति होती है। यहां जानिए ॐ जय गंगे माता आरती की पूरी लिरिक्स हिंदी में। देखें ॐ जय गंगे माता श्री जय गंगे माता आरती लिखित में।

संबंधित खबरें

श्री गंगा आरती इन हिंदी (Shri Ganga Aarti Lyrics In Hindi)

संबंधित खबरें

॥ श्री गंगा मैया आरती ॥

संबंधित खबरें
End Of Feed