Gangaur Geet Lyrics In Hindi: 'गोर ए गणगौर माता खोल किँवाडी'...गणगौर पूजा के गीत यहां देखें

Gangaur Geet Lyrics In Hindi: गणगौर पूजा बिना गीतों के अधूरी मानी जाती है। इस पूजा में कई तरह के गीत गाए जाते हैं। यहां आप देखेंगे गणगौर पूजा के लोकप्रिय गाने।

Gangaur Puja Geet Lyrics In Hindi

Gangaur Geet Lyrics In Hindi (गणगौर के गीत): गणगौर व्रत-पूजा महिलाएं पति की लंबी आयु के लिए करती हैं तो कुवांरी लड़कियां अच्छे वर को पाने के लिए ये पूजा करती हैं। खासतौर से ये पर्व मध्यप्रेदश, राजस्थान और हरियाणा में मनाया जाता है। इस पर्व में भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा होती है। महिलाएं गणगौर पूजा में भगवान शिव और माता पार्वती की मिटटी की मूर्तियां बनाती हैं और उनकी विधि विधान पूजा करती हैं। यह पूजा पूरे 17 दिनों तक चलती हैं। ये पूजा बिना गीतों के अधूरी मानी जाती हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं गणगौर पूजा के पारंपरिक गीत।

गणगौर के गीत (Gangaur Ke Geet Lyrics In Hindi)

गणगौर पूजा में गीतों का महत्वपूर्ण स्थान होता है। गीतों के जरिए गणगौर की प्रशंसा, माता पार्वती की भक्ति और उनके विवाह की खुशी का गान किया जाता है। मुख्य रूप से गणगौर पूजा में ओड़ो कोड़ो गीत, बधावे का गीत, ज्वारे का गीत, सूरज को अरग देने का गीत, गणगौर को पानी पिलाने का गीत शामिल है। यहां देखें गणगौर के गीतों के लिरिक्स। Gangaur Wishes In Hindi

End Of Feed