Gangaur Ke Dohe In Hindi: गणगौर को पानी पिलाने के दोहे
Gangaur Ke Dohe: चैत्र शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि गणगौर पर्व का आखिरी दिन होता है। इस दिन महिलाएं गण यानी भगवान शिव और गौर मतलब माता पार्वती की विधि विधान पूजा करती हैं। इस पूजन में गणगौर माता को पानी पिलाते समय दोहे बोले जाते हैं। यहां देखें गणगौर पूजा के दोहे।



Gangaur Ke Dohe
Gangaur Ke Dohe: गणगौर पर्व वैसे तो 17 से 18 दिनों तक चलता है लेकिन इस पर्व का अंतिम दिन ही सबसे मुख्य होता है। जिस दिन गणगौर का विसर्जन किया जाता है। इस साल गणगौर पूजा का अंतिम दिन 31 मार्च को है। इस दिन व्रत रखने वाली महिलाएं गणगौर प्रतिमा की विधि विधान पूजा करने के बाद उसका विसर्जन करेंगी। इस पूजन के समय कई तरह के दोहे बोले जाते हैं। यहां हम उन दोहों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।
गणगौर के दोहे (Gangaur Ke Dohe)
गणगौर माता को पानी पिलाते समय दोहे के रूप में पति का नाम लिया जाता है। इन दोहो को बोलते समय आपको पिया जी के स्थान पर अपने पति का नाम लेना है।
(यहां जिस परिवार की बहूं हैं उस परिवार का नाम लें) जैसे चौधरी परिवार की बहू हूं मैं और (मधु) है मेरा नाम
पिया जी हैं मेरे पति परमेश्वर, जोधपुर ही है मेरे चारों धाम।
(अपना, अपने पति का और अपने शहर का नाम लें )
गणगौर को पानी पिलाने के दोहे
- एक दूनी दो, दो दूनी चार, पिया जी को हो गया मुझसे प्यार।
- खेत, खेत में क्यारी मैं अपने पिया जी की प्यारी।
- गोरा के मन में है, ईसर, राधा के मन में श्याम
- जो मेरे मन को भावे पिया जी है उनका नाम।
- किसी को वाइट पसंद है, किसी को लाइट पसंद है
- मुझे तो पिया जी की हाइट पसंद है।
- 32,000 की बग्गी मेरी, 40000 का घोड़ा
- पिया जी के लिए मैंने उज्जैन (जिस शहर से हैं आप उसका नाम लेना है) शहर छोड़ा।
गणगौर के दोहे यहां पढ़ें
- कटोरे में कटोरा, कटोरे में घेवर
- पिया जी मेरी भाभी के देवर।
- लाल मिर्च खाते नहीं, हरी मिर्च लाते नहीं
- पिया जी मुझे लिए बगैर कहीं जाते नहीं।
- बगीचे में क्यारी, क्यारी में पानी,
- पिया जी मेरे राजा, मैं पिया जी की रानी।
- सोने के कड़े में हीरे जड़े
- पीछे पलट के देखा तो पिया जी खड़े।
- इमली खाऊ, खट्टी -मीठी और मैं खाऊं बोर
- पिया जी है ईसर मेरे,मैं उनकी गणगौर।
- गागर में सागर, सागर में पानी
- पिया जी नहीं घर पर ,तो नींद कैसे आनी।
- आपकी मुस्कुराहट ने ऐसा अटैक किया
- पिया जी आपको सिलेक्ट किया,बाकी सब को रिजेक्ट किया
- मस्तक पर तिलक, गले में हार है
- मुझे पिया जी से पिया जी को मुझसे प्यार है।
- वह है दीपक मैं उनकी बाती
- हर जन्म में हो पिया जी मेरे जीवन साथी।
- कमरे में अलमारी ,अलमारी में नोटों की थप्पी
- पिया जी ने चुपके से ले ली मेरी पप्पी।
गणगौर के पिया जी के लिए दोहे
- 1234567 पिया जी है मेरे heaven
- चप्पल पहनु बाटा ,साड़ी पहनु कोटा
- पिया जी जाए बाहर, तो मैं करूं टाटा।
- फागुन का महीना और गुलाबी रंग
- पिया जी का और मेरा जीवन भर का संग।
- मीरा ने पीया विष का प्याला, राधा ने श्याम को मदहोश कर डाला
- गौरी ने पहनाई शिव को माला, गणगौर पूजा से मुझे मिला
- पियाजी जैसा दिलवाला।
गणगौर माता के दोहे (Gangaur Mata ke Dohe)
जात है गुजरात है, गुजरात का बाणया खाटा खूटी ताणया
गिण मिण सोला, सात कचोला इसर गोरा
गेहूं ग्यारा, म्हारो भाई ऐमल्यो खेमल्यो, लाडू ल्यो ,
पेडा ल्यो जोड़ जवार ल्यो, हरी हरी दुब ल्यो, गोर माता पूज ल्यो
(नोट- गणगौर के ये दोहे gkexams.com से लिये गये हैं)
गणगौर के इन दोहों के बिना परिवार अधूरा सा लगता है। महिलाएं एक साथ मिलकर गणगौर की पूजा करती हैं और इन दोहों को मजेदार तरीके से कहती हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले जम्मू-कश्मीर की रहने वाली हूं। पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हूं। 10 सा...और देखें
Cheti Chand Date 2025: जानिए कब मनाई जाएगी भगवान झूलेलाल की जयंती 2025 में, यहां देखें चेटी चंड 2025 की डेट
Chaitra Navratri 2025: इस चैत्र नवरात्रि हाथी पर सवार होकर आ रही हैं मां अंबे, जानिए माता की इस सवारी के क्या है मायने
Dasha Mata Vrat 2025: दशामाता का व्रत कब रखा जाएगा 2025 में, नोट कर लें सही तारीख, मुहूर्त और पूजा विधि
Shani Rashi Parivartan 2025: मार्च में शनि बदल रहे हैं राशि, जानिए किन राशि वालों को शनि साढ़े साती तो किन्हें शनि ढैय्या से मिलेगी मुक्ति
Surya Grahan 2025: मार्च में सूर्य ग्रहण कब लग रहा है, 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगा सूतक, नोट कर लें टाइमिंग
पंजाब में HRTC की 4 बसों पर हमला, भिंडरावाला समर्थकों ने बस के शीशे तोड़ लिखा- खालिस्तान
Nifty prediction: निफ्टी ब्रेकआउट अलर्ट! क्या 23,800 पार करेगा बाजार? जानें सपोर्ट-रेसिस्टेंस लेवल
एआर मुरुगादॉस ने बताया सलमान खान के साथ काम करने में करनी पड़ी मशक्कत, फैंस की उम्मीदों पर खरा उतरेगा सिकंदर
YRKKH Spoiler 22 March: रुही को सरोगेट बनाकर खुद के पैर पर कुल्हाड़ी मारेगी अभिरा, संजय कावेरी को लगी भनक
Noida: बढ़ेगा नोएडा प्राधिकरण का बजट, 8000 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited