Gangaur Puja Geet: गौर –गौर गणपति ईसर पूजे पार्वती..., गणगौर के मारवाड़ी गीत यहां देखें

Gangaur Puja Geet 2024 (Gor Gor Ganpati Ishwar Puja Parvati Lyrics): गणगौर पूजा के समय कई पारंपरिक गीत गाए जाते हैं। जैसे किवाड़ी खुलवाने के, गौर गौर गोमती , हिंडा के गीत, चुनड़ी के गीत, ऊंचो चवरो चोकुंठो, टीकी के गीत, चोपड़ा के गीत आदि गीत गणगौर पर गाए जाते हैं। यहां देखें गणगौर पूजा के लोकप्रिय गीत।

Gangaur Puja Geet: गणगौर पूजा गीत

Gangaur Puja Geet (Gor Gor Ganpati Ishwar Puja Parvati Lyrics): गणगौर पूजा सुहागिनों के लिए बेहद खास होती है। ये पूजा महिलाएं अपने पति से छुपाकर करती हैं। इस व्रत का प्रसाद तक पति को नहीं दिया जाता है। 17 दिनों तक चलने वाले इस पर्व के दौरान कई तरह के पारंपरिक गीत गाए जाते हैं। प्रमुख रूप से इस पर्व में किवाड़ी खुलवाने के, गौर गौर गोमती, ऊंचो चवरो चोकुंठो, हिंडा के गीत, चुनड़ी के गीत, टीकी के गीत, चोपड़ा के गीत आदि गाए जाते हैं। यहां आप देखेंगे गणगौर पूजा के सबसे लोकप्रिय गीतों के लिरिक्स। जिसे आप गणगौर के अवसर पर गा सकती हैं।

खोल किवाड़ी प्रार्थना गीत (Gangaur Famous Geet)

गौरि ए गणगौरी माता ! खोल किवाड़ी

बाहर उबी थारी पुजनवाली |

पूजो ए पूजाओ बाई , काई – काई ! मांगों ?

End Of Feed