Shri Ganesh Ji Ki Aarti Lyrics: सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची...गणेश चतुर्थी की आरती के संपूर्ण लिरिक्स यहां देखें

Ganpati Ji Ki Aarti For Ganesh Chaturthi 2024, Sukhkarta Dukhharta Aarti Lyrics (जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति आरती के लिरिक्स): गणेशोत्सव की शुरुआत 7 सितंबर से हो चुकी है। इस दौरान भक्त गणेश जी को मनाने के लिए उनकी सुबह-शाम विधि विधान पूजा करने के साथ-साथ उनकी आरती भी करेंगे। यहां देखें गणेश चतुर्थी की आरती के लिरिक्स।

Sukhkarta Dukhharta Aarti Lyrics

Ganpati Ji Ki Aarti For Ganesh Chaturthi 2024, Sukhkarta Dukhharta Aarti Lyrics (जय देव जय देव, जय मंगल मूर्ति आरती के लिरिक्स): शास्त्रों अनुसार सुबह-शाम गणेश जी की आरती करने से जीवन के सभी कष्टों से छुटकारा मिल जाता है। साथ ही घर में सुख-समृद्धि आती है। 7 सितंबर से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है और अब अगले दिन तक श्रद्धालु गणपति बप्पा की विधि विधान पूजा करने के साथ दिन में दो बार उनकी आरती भी करेंगे। यहां हम आपको बताएंगे गणेश चतुर्थी पूजा के समय कौन सी आरती की जाती है।

Ganpati Ji Ki Aarti In Hindi (गणपति जी की आरती)

सुख करता दुखहर्ता, वार्ता विघ्नाची ।

नूर्वी पूर्वी प्रेम कृपा जयाची ।

End Of Feed