वो 5 आदतें जो राजा को बना देती हैं रंक, गरुड़ पुराण में है इन बातों का जिक्र
Lesser known facts from Garuda Purana in Hindi: भारतीय दर्शन का एक महत्वपूर्ण ग्रन्थ गरुड़ पुराण है। इसमें भगवान विष्णु की अपने वाहन गरुड़ देव के साथ बातचीत का विस्तार के वर्णन किया गया है। इसमें भगवान विष्णु गरुड़ जी को इंसान की 5 ऐसी आदतों के बारे में बताते हैं जो उसके जीवन को कंगाल और बर्बाद कर देती हैं।
Lesser known facts from Garuda Purana in Hindi
Lesser known facts from
रात को देर से सोना और सुबह देर तक सोना
रात को देर से सोना और सुबह देर तक सोने वाला व्यक्ति आलसी प्रवृत्ति का माना जाता है। रात में देर तक मोबाइल में लगे रहना और सुबह 9-10 बजे तक बिस्तर छोड़ना बेहद खराब आदत है। गरुड़ पुराण में भगवान विष्णु कहते हैं कि ऐसा व्यक्ति जीवन में कभी तरक्की नहीं कर पाता है और लाख प्रयास करने के बाद भी उसके जीवन में धन, संपदा की कमी लगातार बनी रहती है।
स्वच्छता को जीवन में उतारें
नित्य स्नान ना करना, गंदे कपड़े पहनना ये ऐसी आदतें हैं जिनको लगातार जीवन में अपनाने से माता लक्ष्मी आपसे नाराज हो जाती हैं। इसलिए रोज स्नान ना करने वाले और गंदे कपड़े पहनने वाले व्यक्तियों को अपनी ये आदतें आज ही छोड़नी चाहिए। रोजाना प्रातःकाल स्नान करने और साफ-सुथरे कपड़े पहनने से मां लक्ष्मी की कृपा हमारे ऊपर सदैव बनी रहती है।
रात में बर्तन गंदे ना छोड़ें
गरुड़ पुराण के अनुसार सिंक में गंदे बर्तन छोड़कर से मां लक्ष्मी हमसे रुष्ट होती हैं। घर में गंदे बर्तन छोड़ने से हमारे ऊपर शनि देव की भी दृष्टि कुपित होती है। ये दोनों मिलकर हमारे जीवन को पूरी तरह नष्ट कर देते हैं। क्योंकि माता लक्ष्मी कभी उस घर में रुकना पसंद नहीं करती हैं जहां रात को सोने से पहले सभी खाने के बर्तन साफ ना किए जाते हों। इसलिए हमेशा रात को सोने से पहले सारे बर्तन साफ करके ही सोना चाहिए।
लालच का स्वभाव
किसी दूसरे की धन, सम्पत्ति पर नजर गड़ाए रखना और उसे पाने की कोशिश करने वाला व्यक्ति अपने जीवन में कभी सुखी नहीं रह सकता है। हमारे ग्रन्थों में कहा गया है— “परद्रव्येषु लोष्ठवत्” अर्थात् ‘दूसरे के धन को मिट्टी के समान समझना’। लालची स्वभाव को व्यक्ति जीवन भर धन के बारे में सोचता रहता है और जो अपने पास होता है उसका आनंद ना लेते हुए पूरा जीवन ही कष्ट में गुजार देता है। हमें हमेशा अपनी मेहनत से धन अर्जित करना चाहिए।
अच्छी वाणी और विचार
गरुड़ पुराण के अनुसार जो लोग हमेशा पीठ पीछे बुराई करते हैं और बेवजह चिल्लाकर बात करते हैं, उन पर देवी लक्ष्मी की कृपा कभी नहीं रहती है। ऐसे लोग जो हमेशा किसी दूसरे के अहित के बारे में सोचते हैं उन लोगों के जीवन में धन और शांति का सदैव अकाल रहता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | अध्यात्म (spirituality News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited