Garuda Purana About Success: गरुड़ पुराण में छिपा है सफलता का बड़ा रहस्‍य, समझ गए तो हर जगह मिलेगी सफलता

Garuda Purana About Success: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को बहुत महत्‍व दिया गया है। इस पुराण में जीवन और मृत्यु से जुड़ी सभी रहस्यों का विस्‍तार से खुलासा किया गया है। इसमें कई ऐसी बातें कहीं गई हैं, जिसे अमल में लाने पर कोई भी व्‍यक्ति आसानी से सफलता हासिल कर सकता है। यह हर मनुष्‍य को सफलता का रास्‍ता दिखाता है।

गरुड़ पुराण दिखाता है सफलता का रास्‍ता, इन बातों का हमेशा रखें ध्‍यान

मुख्य बातें
  • गरुड़ पुराण में जीवन और मृत्यु से जुड़े कई रहस्‍य
  • एकादशी के व्रत से मिलता है पिछले जन्मों के पाप से मुक्ति
  • किसी भी नये कार्य को शुरू करने से पहले बनाएं रखें सकारात्मक सोच

Garuda Purana About Success: हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को बहुत महत्‍व दिया गया है। गरुड़ पुराण सनातन धर्म के 18 महापुराणों में से एक है। इस पुराण में जीवन और मृत्यु से जुड़ी सभी रहस्यों का विस्‍तार से खुलासा किया गया है। धार्मिक मान्‍यता है कि इस पुराण में वर्णित सभी बातें भगवान विष्णु और उनके वाहन गरुड़ के बीच हुई थी। हिंदू धर्म में गरुड़ पुराण को खास तौर पर तब पढ़ा जाता है, जब किसी की मृत्यु हो जाती है। इसमें कई ऐसी बातें कहीं गई हैं, जिसे अमल में लाने पर कोई भी व्‍यक्ति आसानी से सफलता हासिल कर सकता है। आइये जानते हैं कि ये कौन से बातें हैं।

एकादशी व्रत रखें

गरुड़ पुराण में एकादशी व्रत को काफी महत्वपूर्ण बताया गया है। इसके अनुसार जो व्‍यक्ति विधि-विधान से एकादशी का व्रत करता है, वह अपने पिछले जन्मों के पाप से मुक्ति पा सकता है। इसके साथ ही एकादशी के व्रत से वर्तमान जीवन में भी सफलता हासिल कर जीवन को सुखमय बनाया जा सकता है।

तुलसी के पत्तों को भगवान विष्णु को अर्पित करें

End Of Feed