Gau Mata Ki Aarti: गौ माता की आरती...,आरती श्री गैय्या मैंय्या की

Gau Mata Ki Aarti: आज यानि 9 नवंबर 2023 को गोवत्स द्वादशी (govatsa dwadashi 2023) मनाई जा रही है। इस दिन शुभ मुहूर्त में गाय माता की पूजा की जाती है। ऐसे में आज की पूजा के समय गौ माता की आरती जरूर करें।

Gau Mata Ki Aarti

Gau Mata Ki Aarti: हिंदू धर्म में गौ माता को बेहद पूजनीय माना जाता है। इसलिए कई शुभ अवसरों पर गौ माता की विधि विधान पूजा की जाती है। धार्मिक मान्यताओं अनुसार गौ माता में सभी देवी-देवताओं का वास होता है। गोवत्स द्वादशी का दिन गाय माता की पूजा के लिए सबसे खास माना जाता है। इस बार गोवत्स द्वादशी (govatsa dwadashi 2023) यानि वाघ बारस 9 नवंबर को है। ऐसे में इस दिन शाम के समय गाय माता की विधि विधान पूजा करने के बाद उनकी आरती जरूर करें। यहां देखें गौ माता की आरती के लिरिक्स।

Gau Mata Ki Aarti (गाय माता की आरती)

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,

आरती हरनि विश्‍व धैय्या की ॥

अर्थकाम सद्धर्म प्रदायिनि,

अविचल अमल मुक्तिपददायिनि ।

सुर मानव सौभाग्य विधायिनि,

प्यारी पूज्य नंद छैय्या की ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,

आरती हरनि विश्‍व धैय्या की ॥

अख़िल विश्‍व प्रतिपालिनी माता,

मधुर अमिय दुग्धान्न प्रदाता ।

रोग शोक संकट परित्राता,

भवसागर हित दृढ़ नैय्या की ॥

आरती श्री गैय्या मैंय्या की,

आरती हरनि विश्‍व धैय्या की ॥

आयु ओज आरोग्य विकाशिनि,

दुख दैन्य दारिद्रय विनाशिनि ।

सुष्मा सौख्य समृद्धि प्रकाशिनि,

End Of Feed