Birthstone: क्या आप जानते हैं आपका बर्थ स्टोन कौन सा है, एक रत्न बदल सकता है आपकी किस्मत

Birthstone: ग्रह-नक्षत्रों की दशा और राशि के अनुसार ही नहीं बल्कि कुछ रत्नों को जन्म के महीने के अनुसार धारण करने से भी लाभ होता है। जानते हैं जन्म के अनुसार कौन सा रत्न आपके लिए लकी है।

जन्म के महीने के अनुसार जानें कौन सा रत्न है आपके लिए लकी

मुख्य बातें
  • जन्म के महीने के अनुसार रत्न कहलाते हैं बर्थस्टोन
  • बर्थस्टोन से संबंधित रत्न पहनने से होता है लाभ
  • भाग्य और भविष्य के लिए शुभ होते हैं बर्थस्टोन

Lucky Birthstone: ज्योतिष शास्त्र में रत्नों के महत्व के बारे में बताया गया है। इसके अनुसार सभी रत्न किसी न किसी ग्रह से संबंधित होते हैं, जिन्हें राशि या कुंडली में चल रहे ग्रह-नक्षत्रों की स्थिति के अनुसार धारण किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ रत्न ऐसे भी होते हैं जो आपके जन्म महीने से जुड़े होते हैं। इसे जन्म का पत्थर या बर्थस्टोन भी कहा जाता है। बर्थ मंथ के अनुसार इन रत्नों को धारण करने से भाग्य और भविष्य पर इसका शुभ प्रभाव पड़ता है।

साल के 12 महीने में जन्मे लोगों के लिए अलग-अलग महीने के अनुसार अलग-अलग बर्थस्टोन होते हैं। जानते हैं आपके जन्म के महीने के अनुसार कौन सा रत्न या बर्थस्टोन आपके लिए शुभ फलदायी होगा। इन रत्नों को धारण करने से आपकी कई तरह की परेशानियां भी दूर होती है। वहीं कुछ रत्न तो इतने प्रभावी माने जाते हैं जो आपकी किस्मत भी बदल सकते हैं।

End Of Feed