Gemstone Tips: हीरा−पन्ना बदल सकता है इन दो राशिवालों की किस्मत, पहचान के साथ पढ़ें धारण करने की विधि

Gemstone Tips: हीरा धारण करने से शुक्र ग्रह संबंधित होते हैं दोष शांत। कुंडली में अगर शुक्र निर्बल हो तो धारण करें हीरा। तुला राशि के लिए शुभ होता है हीरा धारण करना। कन्या राशि वाले जातकों के लिए अच्छा होता पन्ना धारण करना। रत्न और ज्योतिष का परस्पर है घनिष्ठ संबंध। हर ग्रह का एक प्रतिनिधि रत्न होता है।

कन्या और तुला राशि के रत्न

मुख्य बातें
  • कन्या राशि का स्वामी है बुध ग्रह
  • तुला राशि का स्वामी ग्रह है शुक्र
  • राशि रत्न करते हैं ग्रहों की चाल शांत
Gemstone Tips: ग्रह बाधाओं को दूर करने और अपना उन्नति का शिखर प्राप्त करने के लिए व्यक्ति रत्नों का प्रयोग प्राचीन काल से करता आ रहा है। इसका पता पौराणिक ग्रंथों में बहुधा देखने को मिलता है। इन सबको करने के बाद भी यदि मनुष्य दुखी है तो इसका मतलब आप शायद यह समझेंगे कि यह सब प्रभावशाली नहीं है लेकिन इसका यह अर्थ नहीं है। इसका मतलब है कि सफलता पाने के लिए या तो प्रयोग लगन से नहीं हुआ है या वह नकली नग धारण किये हुए हैं। वह रत्न दोषपूर्ण है और विधिवत धारण नहीं किया गया है। यहां आपको हम बताने जा रहे हैं कन्या और तुला राशि का रत्न कौन सा है। उस रत्न का प्रभाव और धारण करने की विधि क्या है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
कन्या राशि के लिए पन्ना है शुभ
संबंधित खबरें
End Of Feed