Astrology 2023: इन अक्षरों से शुरू होता है जिन लड़कियों का नाम, वो पति और प्रेमी के लिए होती हैं लकी चार्म

Astrology 2023: ज्‍योतिष में व्यक्ति के नाम और नाम के अक्षरों को भी विशेष मह‍त्‍व दिया गया है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नाम के पहले अक्षर का प्रभाव उसके व्‍यक्त्वि व स्‍वभाव पर भी पड़ता है। लड़कियों के नाम के पहले अक्षर के महत्‍व के बारे में बताते हुए कुछ को पति या प्रेमी की लकी चार्म बताया गया है। इन अक्षर वाली लड़कियों से प्रेम करने और शादी करने से भाग्‍य बदल जाता है।

इन अक्षर से जिन लड़कियों का शुरू होता है नाम, वो होती हैं लकी चार्म

मुख्य बातें
  • नाम का पड़ता है व्‍यक्त्वि व स्‍वभाव पर गहरा प्रभाव
  • एल अक्षर नाम वाली लड़कियां होती हैं जन्‍मजात भाग्‍यशाली
  • डी अक्षर वाली लड़कियों पर हमेशा बनी रहती है लक्ष्मी की कृपा

Astrology 2023: व्यक्ति के नाम और नाम के अक्षर का उसके व्‍यक्त्वि व स्‍वभाव पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है। ज्योतिष शास्त्र में नाम के पहले अक्षर को लेकर कई अहम जानकारी दी गई है। लड़कियों के नाम के बारे में बताते हुए ज्‍योषित में कुछ ऐसे अक्षरों के बारे में बताया गया है, जोकि अपने पति या प्रेमी की लकी चार्म साबित होगी हैं। इन अक्षर नाम वाली लड़कियों से प्रेम करने और शादी करने से किसी का भी भाग्‍य बदल सकता है। इनकी वजह से जीवन में सफलताओं के साथ खूब तरक्की मिलती है। कहा जाता है कि, इन अक्षर नाम वाली लड़कियों पर हमेशा माता लक्ष्मी की भी कृपा बनी रहती है। आईये जानते हैं इन अक्षरों के बारे में।

डी अक्षर:

ज्योतिष शास्‍त्र के अनुसार जिन लड़कियों का नाम अंग्रेजी के डी अक्षर से शुरू होता है। ये लड़कियां अपने पति और प्रेमी के साथ अपने परिवार के लिए भी खूब भाग्यशाली होती हैं। ज्योतिष के अनुसार, इस अक्षर के नाम वाली लड़कियों पर हमेशा माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इनकी वजह से जीवन में आने वाली कठिनाईयां भी आसान बन जाती हैं।

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed