Hindu Religion: मंदिर में जाते हैं रोज तो इन तीन बातों का हमेशा रखें ध्‍यान, तभी मिलेगा ईश्‍वर का आर्शिवाद

Hindu Religion: हिन्‍दी धर्म से जुड़े ज्‍यादातर लोग रोजाना मंदिर में जाकर भगवान की पूजा-अर्चना कर उनका आर्शिवाद पाना चाहते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों पर ही ईश्‍वर की कृपा बरसती है। इसका सबसे बड़ा कारण मंदिर प्रवेश करते समय कुछ नियमों का ध्‍यान न रखना है। यहां हम मंदिर के ऐसे ही कुछ नियम बता रहे हैं।

Hindu Religion_ मंदिर में जाते हैं रोज तो इन तीन बातों का हमेशा रखें ध्_यान, तभी मिलेगा ईश्_वर का आर्शिवाद

मंदिर में प्रवेश करते समय इन नियमों का रखें ध्‍यान, बरसेगी कृपा

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • तन और मन से पवित्र होकर ही मंदिर में करें प्रवेश
  • मंदिर में प्रवेश करने से पहले खुद को करें ईश्‍वर को समर्पित
  • ईश्‍वर से कुछ भी मांगने से पहले उनका धन्‍यवाद करें

Hindu Religion: हिंदू धर्म में मंदिर और विभिन्‍न पूजा स्‍थल पर जाने और विधि-विधान से पूजन करने की परंपरा है। ज्‍यादातर लोग रोजाना मंदिर में जाकर भगवान के सामने शीश नवाते हैं। ऐसा करने से जीवन में जहां सकारात्‍मकता और मन को शांति मिलती है। वहीं, जीवन में सफलता और सुख-समृद्धि आती है। ज्‍यादातर लोगों को लगता है कि, वे रोजाना मंदिर जाते हैं और भगवान की खूब पूजा-पाठ भी करते हैं, लेकिन तब भी उन पर भगवान जी की कृपा नहीं बरसती है। इसके पीछे कुछ खास कारण है। हमारे धार्मिक ग्रंथों और वास्‍तु शास्‍त्र में मंदिर जाने और वहां पर पूजा-पाठ करने के कुछ नियम बताए गए हैं। जिनका पालन करना बेहद जरूरी होता है। इसके बाद ही देवी-देवताओं की कृपा मिलती है। आइए जानते हैं कि मंदिर जाते समय किन बातों और नियमों का ध्‍यान रखना बेहद जरूरी है।

पवित्रता का रखें ध्‍यान

धार्मिक ग्रंथों के अनुसार मंदिर जाते समय हमेशा पवित्रता का ध्‍यान रखना चाहिए। तभी वहां की सकारात्‍मक ऊर्जा आप को मिल सकेगी। शरीर और कपड़ों को साफ-सुथरा रखने के अलावा मन को भी साफ रखना बेहद जरूरी है। अगर मन में छल-कपट, अहंकार जैसे बुरे विचार हैं तो आप चाहे जितनी बार मंदिर जाकर पूजा-पाठ कर लें आपको उसका फल कभी नहीं मिलेगा।

मंदिर में ऐसे करें प्रवेश

धार्मि मान्‍यताओं के अनुसार मंदिर में प्रवेश करने से पहले हमेशा सीढ़ियों को छूकर प्रणाम करें। इसके साथ घंटी को बजाते हुए भगवान का ध्‍यान करें और अपने मन में बसें सभी बुरे विचारों को मंदिर के बाहर ही छोड़कर साफ मन से आगे बढ़े। इस तरह से मंदिर में प्रवेश करना खुद को ईश्‍वर के चरणों में समर्पित करने की भावना को दर्शाता है। जब आप अपने आप को पूरी तरह से भगवान की शरण में समर्पित कर देंगे तो आपकी हर प्रार्थना सुनी जाएगी और मनोकामना भी पूरी होंगी।

Rudraksha: कैसे पहचानें असली रुद्राक्ष को और क्या है इसे धारण करने का सही तरीका?

भगवान से मांगने से पहले धन्‍यवाद करें

भगवान से सिर्फ मांगने के लिए ही मंदिर न जाएं। अगर जाएं भी तो कुछ भी मांगने से पहले जो आपके पास है उसके लिए उनका धन्‍यवाद करें। इसके बाद आप जो भी उनसे चाहते हैं उसके लिए प्रार्थना करें। हमें ये हमेशा समझना चाहिए कि हमारे पास जो कुछ भी है यह उनकी ही देन है। इसलिए ईश्‍वर का आभार व्‍यक्‍त करना कभी न भूलें।

(डिस्क्लेमर : यह पाठ्य सामग्री आम धारणाओं और इंटरनेट पर मौजूद सामग्री के आधार पर लिखी गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 Gemini Yearly Horoscope जानिए मिथुन राशि वालों की आर्थिक स्वास्थ्य पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

मिथुन वार्षिक राशिफल 2025 (Gemini Yearly Horoscope): जानिए, मिथुन राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा ये साल

मेष वार्षिक राशिफल 2025 Aries Yearly Horoscope मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार पैसों की नहीं होगी कमी लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

मेष वार्षिक राशिफल 2025 (Aries Yearly Horoscope): मेष राशि वालों के लिए नया साल रहेगा शानदार, पैसों की नहीं होगी कमी, लेकिन इन चीजों में रहना होगा सतर्क

Happy Birthday Rajinikanth इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान जानिए इनकी खासियत

Happy Birthday Rajinikanth: इस खास नक्षत्र में जन्मे हैं सुपरस्टार रजनीकांत, ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी और सरस्वती रहती हैं मेहरबान, जानिए इनकी खासियत

Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

Mokshada Ekadashi 2024 Parana Time: मोक्षदा एकादशी का पारण कितने से कितने बजे तक किया जा सकता है

वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 Taurus Yearly Horoscope जानिए वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्वास्थ्य पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

वृषभ वार्षिक राशिफल 2025 (Taurus Yearly Horoscope): जानिए, वृषभ राशि वालों की आर्थिक, स्वास्थ्य, पारिवारिक और लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा नया साल

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited