Tulsidas Jayanti 2024: तुलसीदास जयंती कब है 2024 में, जानिए तुलसीदास जी का जीवन परिचय, उनकी जन्म और मृत्यु की तारीख

Tulsidas Jayanti 2024 (Tulsidas Date Of Birth And Death): गोस्वामी तुलसीदास जी एक प्रमुख भारतीय कवि, संत और दार्शनिक थे, जिन्होंने 12 पुस्तकों की रचना की थी (Tulsidas Ji Ki Rachnaye) लेकिन "रामचरितमानस" में इन्हें सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त हुई। जानिए तुलसीदास जी का जीवन परिचय।

Tulsidas Jayanti 2024 Date

Tulsidas Ji ka Jivan Parichay: तुलसीदास जयंती हर साल श्रावण शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाई जाती है। इस बार ये तिथि 11 अगस्त 2024 को पड़ रही है। गोस्वामी तुलसीदास जी एक प्रमुख भारतीय कवि, संत और दार्शनिक थे, जिन्होंने 12 पुस्तकों की रचना की थी (Tulsidas Ji Ki Rachnaye) लेकिन "रामचरितमानस" में इन्हें सबसे ज्यादा ख्याति प्राप्त हुई। कई लोग इन्हें महर्षि वाल्मिकी का अवतार भी मानते थे। तुलसीदास जी ने रामचरितमानस (Goswami Tulsidas Ramcharitmanas) की रचना अवधि भाषा में की जो उत्तर भारत में सबसे ज्यादा बोली जाती है। तुलसीदास जयंती (Tulsidas Jayanti Kab Hai) के मौके पर लोग रामचरितमानस का सबसे ज्यादा पाठ करते हैं। इसके अलावा इस दिन प्रभु राम, माता सीता और हनुमान जी की भी पूजा की जाती है। जानिए तुलसीदास जी का जीवन परिचय (Tulsidas Ji Ka Jeevan Parichay)।

तुलसीदास जी की जन्म और मृत्यु (Tulsidas Ji Ki Janam And Mrityu)

तुलसीदास जी के जन्म और मृत्यु को लेकर अलग-अलग बातें प्रचलित है। कुछ जगहों पर उनके जीवन काल को साल 1497 से 1623 ईं. के बीच बताया जाता है, तो वहीं कुछ के अनुसार तुलसीदास जी 1543 से 1623 तक जीवित रहे थे। जानकारी अनुसार उनकी माता का नाम हुलसी और पिता का नाम आत्माराम दुबे थे। उनका जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था और जन्म के समय उनका नाम रामबोला था।

तुलसीदास जयंती की पूजन विधि (Tulsidas Jayanit Puja Vidhi)

इस अवसर पर भक्तजन मंदिर जाकर भगवान राम, देवी सीता और हनुमान जी की आराधना करते हैं। अगर घर पर पूजा कर रहे हैं तो किसी साफ स्‍थान पर राम दरबार स्‍थापित करें। दरबार के सामने घी का दीपक जलाएं और प्रसाद अर्पित करें। प्रसाद और पूजा में तुलसी का उपयोग जरूर करना चाहिए। इसके बाद तुलसी की माला से तुलसीदास द्वार लिखे गए किसी भी दोहे का 108 बार जाप करें। फिर चौपाई का जाप करें। सबसे अंत में ईश्वर से अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए प्रार्थना करें।
End Of Feed
अगली खबर