Govatsa Dwadashi 2024: गोवत्स द्वादशी का व्रत कब है 2024? जानें इसकी तिथि, मुहूर्त और महत्व

Govatsa Dwadashi 2024 Date And Time: संतानों की लम्बी उम्र के लिए माताएं गोवत्स द्वादशी का व्रत रखती हैं। चलिए जानते हैं इस साल ये व्रत कब रखा जाएगा और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या रहेगा।

Govatsa dwadashi.

Govatsa dwadashi 2024 date And Time

Govatsa Dwadashi 2024: माता और संतान का रिश्ता बेहद खूबसूरत होता है। हर माता चाहती है उसकी संतान को लंबी आयु और सुखी जीवन की प्राप्ति हो।इसी कामना से कई महिलाएं गोवत्स द्वादशी का व्रत रखती हैं। कहते हैं जो महिलाएं सच्चे मन से ये व्रत रखती हैं उनकी संतान के जीवन में कभी कोई दुख नहीं आता। पुत्र प्राप्ति की चाह रखने वाली महिलाओं के लिए भी यह व्रत बेहद शुभ और फलदायी माना गया है। गोवत्स द्वादशी के दिन गाय माता और बछड़े की पूजा किए जाने का विधान बताया गया है। चलिए जानते हैं इस साल गोवत्स द्वादशी कब है।

Diwali 2024 Date

गोवत्स द्वादशी का तिथि और शुभ मुहूर्त – पंचांग के अनुसार गोवत्स द्वादशी कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष की एकादशी के दिन पड़ती है जो कि वर्ष 2024 में 28 अक्टूबर को सोमवार के दिन पड़ेगी। इसका मुहूर्त 05:39 पी एम से 08:13 पी एम तक रहेगा जिसकी अवधि 02 घण्टे 34 मिनट की है।

गोवत्स द्वादशी की महत्वता – ऐसी मान्यता हैगोवत्स द्वादशी का व्रत करने से पुत्र सुख की प्राप्ति होती ही। वहीं जिन महिलाओं के पहले से ही पुत्र है उनके लिए भी ये व्रत शुभ फलदायी माना जाता है। कहते हैं इस व्रत को करने से पुत्रों को देवताओ का आशीर्वाद मिलता है और उन्हें सुख और समृद्धि मिलती हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। अध्यात्म (Spirituality News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited