Govatsa Dwadashi 2024 Puja Vidhi, Vrat Katha: गोवत्स द्वादशी और बछ बारस की पूजा विधि और संपूर्ण व्रत कथा यहां देखें

Govatsa Dwadashi 2024 Vrat Katha, Puja Vidhi: कार्तिक कृष्ण पक्ष की द्वादशी को गोवत्स द्वादशी उत्सव मनाया जाता है जो इस बार 28 अक्टूबर को है। इसे वाघ बारस के नाम से भी जाना जाता है। यहां जानें गोवत्स द्वादशी की पूजा विधि और व्रत कथा।

Govatsa Dwadash/Bach Baras 2024 Date, Time And Puja Vidhi

Vagh Baras/Govatsa Dwadashi/Bach Baras Vrat Katha, Puja Vidhi, Muhurat 2024: धनतेरस से एक दिन पहले गोवत्स द्वादशी मनाई जाती है। इस दिन गोधूलि बेला में गाय माता और उनके बछड़े की पूजा की जाती है। जो लोग गोवत्स द्वादशी (Govatsa Dwadashi Vrat Katha) मनाते हैं वे दिन में किसी भी गेहूं और दूध के उत्पादों का सेवन नहीं करते हैं। भारत के कई हिस्सों में इसे बछ बारस (Bach Baras Vrat Katha) के नाम से भी जाना जाता है। तो वहीं गुजरात में इसे वाघ बरस (Vagh Baras Vrat Katha) भी कहते हैं। गोवत्स द्वादशी संतान की मंगल-कामना के लिए की जाती है। यहां जानिए गोवत्स द्वादशी की पूजा विधि और व्रत कथा।

Vagh Baras/Govatsa Dwadashi/Bach Baras 2024 Shubh Muhurat And Time (गोवत्स द्वादशी 2024 शुभ मुहूर्त)

प्रदोषकाल गोवत्स द्वादशी मुहूर्त - 05:39 PM से 08:13 PM

End Of Feed