दुबई के इस मंदिर में स्थापित हैं 16 हिंदू देवता, जानें दर्शन का समय और अन्य जानकारी

New Hindu Temple In Dubai, See Visit Timings And Booking Details: दुबई के जेबेल अली में स्थित भव्य मंदिर आज से आम जनता के लिए खुल गया है। यहां देखें आम जनता के लिए दर्शन करने का समय व बुकिंग सिस्टम के साथ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी।

New Hindu Temple In Dubai, See Visit Timings And Booking Details: दशहरा के शुभ पर्व पर दुबई के जेबेल अली में स्थित एक नवनिर्मित भव्य हिंदू मंदिर की ग्रैंड ओपनिंग हुई। कल, 04 अक्टूबर को यह मंदिर खुल गया था लेकिन आज यह आधिकारिक तौर‌ पर जनता के लिए खोला जाएगा। इसी के साथ अब भक्तों को भी इस भावी और विशाल मंदिर के दर्शन और पूजा करने का मौका मिलेगा। उद्घाटन के समय भारतीय राजदूत संजय सुधीर गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में मौजूद थे। संजय सुधीर के साथ यूएई के टोलरेंस एंड कोएक्जिस्टेंस मिनिस्टर (सहिष्णुता और सह-अस्तित्व मंत्री) शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए थे। खबरों के अनुसार, इस मंदिर की साॅफ्ट ओपनिंग 1 सितंबर को हुई थी, जो अब आम जनता के लिए भी खुलने वाला है। यहां देखें मंदिर से जुड़ी कुछ रोचक बातें और दर्शन के टाइमिंग समेत महत्वपूर्ण जानकारी।

इस मंदिर का है विस्तार

संयुक्त अरब अमीरात के सबसे पुराने मंदिरों में से एक सिंधी गुरु दरबार मंदिर है। दुबई में बना यह नया हिंदू मंदिर इसी का विस्तार है।

New Hindu Temple In Dubai

तस्वीर साभार : Twitter

लंबे समय बाद पूरा होगा भारतीयों का सपना

यूएई में रहने वाले भारतीय लंबे दशक से एक पूजा स्थल का सपना देख रहे थे। अब इन सभी भारतीयों का सपना पूरा होने जा रहा है। खबरों के अनुसार, इस विशाल मंदिर की नीव फरवरी 2020 में रखी गई थी।

End Of Feed